Wheat Price Hike : गेहूं के भाव ने बनाया रिकॉर्ड, टॉप लेवल पर पहुंचे रेट
Wheat Rate Today :गेहूं के भाव में फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। गेहूं के दाम अब कई मंडियों (mandi bhav today) में हाई रेट पर चल रहे हैं। एमएसपी से काफी ऊपर पहुंचे गेहूं के भाव (wheat rate 28 june) ने नया रिकॉर्ड बनाया दिया है। अधिकतर राज्यों की मंडियों में तो रेट टॉप लेवल को छू रहे हैं। आइये जानते हैं क्या चल रहा है इस समय गेहूं का ताजा भाव।

HR Breaking News - (wheat price)। पिछले कई दिनों से उतार चढ़ाव पर चल रहे गेहूं के दाम (wheat price latest) अब अचानक नए उछाल पर आ गए हैं। हर दिन हो रही गेहूं के भाव में बढ़ौतरी से किसानों की मौज हो गई है।
एकदम से टॉप लेवल पर पहुंचे गेहूं के दामों (gehu ka bhav) के कारण मंडियों में नई हलचल पैदा हो गई है। कुछ किसानों ने गेहूं को स्टॉक करना शुरू कर दिया था, इसका प्रभाव भी गेहूं के दामों पर पड़ा है।
राजस्थान में गेहूं के दाम
जून महीने की शुरुआत से तेजी से ट्रेड करते दिख रहे गेहूं के दाम (wheat rate) अब एकदम से टॉप लेवल पर जा पहुंचे हैं। राजस्थान में गेहूं का भाव (rajasthan wheat rate) 2580 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
जुलाई माह में गेहूं की बिक्री बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। अब एक क्विंटल गेहूं के रेट (Wheat Rate Today) एमएसपी से काफी ऊपर चल रहे हैं।
अब तक यह 2425 रुपये यानी एमएसपी (wheat MSP) पर ही चल रहा था। हालांकि राजस्थान में 150 रुपये का बोनस भी राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा था।
मध्य प्रदेश और यूपी में गेहूं के दाम
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (UP wheat price) में गेहूं के शुरुआती सीजन से ही गेहूं के दाम हाई चल रहे हैं। अब तो इनमें और भी उछाल आया है। पिछले साल के जून माह के आंकड़ों से तुलना करें तो औसत रूप से गेहूं के भाव अधिकतर राज्यों में टॉप लेवल पर हैं। यूपी और एमपी में गेहूं का भाव (MP wheat price) 2540 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है।
हरियाणा-पंजाब में गेहूं के दाम
हरियाणा व पंजाब में गेहूं के दामों (punjab wheat rate) में दूसरे राज्यों की अपेक्षा कम ही बढ़ौतरी देखने को मिली है। यहां पर गेहूं के दाम 2440 रुपये प्रति क्विंटल के पास हैं।
महाराष्ट्र में गेहूं का भाव (maharashtra wheat rate) 5840 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। गोवा व अन्य दक्षिणी राज्यों में गेहूं के भाव टॉप लेवल पर हैं।
जुलाई-अगस्त में कैसा रहेगा रेट
अब मानसून का दौर अधिकतर राज्यों में शुरू हो गया है। इस कारण गेहूं के दाम (Wheat Mandi Rate) उतार चढ़ाव पर रहेंगे। बारिश के मौसम में गेहूं के रेट (gehu ka bhav) इसकी गुणवत्ता पर अधिक निर्भर करेंगे।
भीगे गेहूं का रेट कम व सूखे गेहूं का रेट अधिक मिल सकता है। निजी व्यापारी भी अब किसानों से सीधा गेहूं खरीद रहे हैं। इस कारण भी गेहूं के रेट (wheat rate update) में बढ़ौतरी हुई है।