Wheat Price Hike : गेहूं के भाव में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी, अब बिक रही इस रेट पर
Wheat Price Today : गेहूं के भाव अब हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जुलाई माह शुरू होते ही गेहूं के भाव अचानक उछल गए हैं। कई मंडियों में गेहूं का रेट एमएसपी से भी ऊपर चला गया है। गेहूं के भाव (wheat rate latest) में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी से किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। आइये जानते हैं अब किस रेट पर बिक रही है गेहूं।

HR Breaking News - (wheat price)। गेहूं की कीमतें इन दिनों उछाल पर हैं। हर दिन गेहूं का रेट (gehu ka rate) बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ता ही जा रहा है। कई राज्यों में तो यह एमएसपी से दोगुना हो चुका है। अब रेट बढ़ने के बाद फिर से गेहूं की आवक तेज हो गई है। निजी व्यापारी भी अब सक्रिय हो गए हैं। गेहूं के रेट (wheat rate 2 july) में आई अचानक इस तेजी के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। हालांकि अब भी अलग अलग राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का भाव अलग अलग चल रहा है।
यूपी और एमपी में गेहूं का भाव-
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (MP wheat price) गेहूं उत्पादन वाले मुख्य राज्य हैं। इसलिए यहां पर चल रही गेहूं की कीमतें पूरे देश के राज्यों की कीमतों को प्रभावित करती हैं। इन राज्यों में गेहूं का अधिकतम भाव (wheat maximum price) 3210 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है। हालांकि यह अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं का रेट है। औसत भाव की बात करें तो यह 2580 रुपये प्रति क्विंटल के करीब है।
इन राज्यों में अचानक बढ़ गए रेट-
राजस्थान और हरियाणा पंजाब में गेहूं की औसत कीमत (punjab wheat price) एमएसपी के करीब ही है। महाराष्ट्र में गेहूं के दाम (wheat rate in maharashtra) एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। ये 5460 रुपये प्रति क्विंटल के करीब हैं। महाराष्ट्र में अचानक गेहूं की कीमतों (gehu ka bhav) में बदलाव आया है।
सरकार ने भी लिया गेहूं के भाव पर फैसला-
गेहूं की बेलगाम होती कीमतों को देखते हुए सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं, चावल (rice price today) और टूटे चावल की न्यूनतम आरक्षित कीमतों को बढ़ा दिया है। खाद्य महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार (govt decision on wheat) ने यह कदम उठाया है। इस कारण किसान निजी व्यापारियों को सीधा गेहूं बेचने लगे हैं। हालांकि ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत गेहूं की बिक्री (wheat selling) होने में अभी समय लगेगा।
मोटे अनाज की आरक्षित कीमतें तय की-
अब मोटे अनाजों की आरक्षित कीमत भी तय कर दी गई है। ये 30 जून से लागू हो गई हैं। इनमें बाजरा (Bajra price today) 2,775 रुपये प्रति क्विंटल तो ज्वार का भाव 3,749 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मक्का (Maize price) का रेट 2,400 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।