gehu ka bhav 9 august : टॉप लेवल पर गेहूं का रेट, 1200 रुपये की तगड़ी बढ़ौतरी
wheat rate hike : गेहूं के भाव में बढ़ौतरी से अब रेट टॉप लेवल पर जा पहुंचे हैं। प्रति क्विंटल गेहूं के भाव (gehu ka rate) में 1200 रुपये की तगड़ी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। गेहूं की बिक्री से अब किसानों को पहले से अधिक मुनाफा मिल रहा है। आइये जानते हैं इस बढ़ौतरी के बाद कितने हो गए हैं गेहूं के दाम।
HR Breaking News (wheat price hike) गेहूं का भाव अब फिर से तेजी पर है। अगस्त माह में गेहूं के भाव (wheat maximum price) में बढ़त देखी जा रही है। हालांकि पिछले माह गेहूं के दामों ज्यादातर दिनों में सुस्ती ही देखी गई थी। उतार चढ़ाव के इस दौर के बीच अब गेहूं के दामों में 1200 रुपये का तगड़ा उछाल आया है। इससे अधिकतर राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट भी उछल गया है।
इस राज्य में सबसे ज्यादा बढ़ा गेहूं का रेट-
अलग अलग राज्यों में हुई गेहूं के भाव (gehu ka bhav) में बढ़ौतरी की बात करें तो राजस्थान में गेहूं का भाव सबसे अधिक बढ़ा है। यहां उदयपुर मंडी में गेहूं का रेट (gehu ka rate) एक माह में ही 1200 रुपये उछलकर 3650 रुपये क्विंटल हो गया है। एक माह पहले रेट 2450 रुपये क्विंटल के आसपास ही था। इसके अलावा मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी में गेहूं का रेट (wheat rate update) 800 रुपये बढ़ा है, इससे गेहूं का रेट 3250 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गया है। उत्तर प्रदेश में भी गेहूं का रेट (wheat rate today) लगभग इतना ही चल रहा है।
मध्य प्रदेश में गेहूं का लेटेस्ट रेट -
मंडी न्यूनतम अधिकतम
विदिशा 2502 3250
बनापुर 2441 3096
भांडेर 2315 2915
धार 2475 2820
जोबत 2305 2915
इंदौर 2470 2816
आरोन 2510 2790
बुरहानपुर 2439 2649
राजस्थान में गेहूं का ताजा भाव -
मंडी न्यूनतम अधिकतम
उदयपुर 2450 3650
बीकानेर 2370 2820
जयपुर 2440 2920
जोधपुर 2390 2820
अजमेर 2480 2950
बस्सी मंडी 2440 2820
श्रीगंगानगर 2540 2945
हनुमानगढ़ 2380 2821
चुरु 2440 2952
उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
आगरा 2450 3210
ग्वालियर 2460 2815
लखनऊ 2364 2784
अलीगढ़ 2440 2920
सहारनपुर 2510 2880
मोठ 2560 2890
बछरावां 2450 2975
फैजाबाद 2320 2905
आनंदनगर 2480 2920
नोट : गेहूं के भाव (wheat rate hike) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।
