home page

wheat price today : गेहूं के भाव में 700 रुपये से ज्यादा की तेजी, सोयाबीन के भी बढ़े भाव

Wheat rate today : गेहूं के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश के अधिकतर राज्यों में गेहूं के रेट में तगड़ा उछाल देखा जा रहा है। इस समय गेहूं के भाव में प्रति क्विंटल के हिसाब से 700 रुपये से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। उधर सोयाबीन के भाव (soyabean rate today) भी बढ़ाेतरी पर हैं। आइये खबर में जानते हैं इस समय कहां तक पहुंच गए हैं गेहूं व सोयाबीन के भाव।

 | 
wheat price today : गेहूं के भाव में 700 रुपये से ज्यादा की तेजी, सोयाबीन के भी बढ़े भाव

HR Breaking news (wheat price today)। बढ़ती महंगाई में गेहूं की ऊंची कीमतों ने भी लोगों के बजट को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से गेहूं के रेट में हो रही ताबड़तोड़ बढ़ौतरी के कारण गेहूं का भाव रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है।

अधिकतर मंडियों में एमएसपी से 700 रुपये (wheat MSP) से भी ज्यादा प्रति क्विंटल गेहूं का रेट हो गया है। गेहूं का भाव (gehu ka bhav) बढ़ने का असर आटे के रेट पर भी पड़ा है। गेहूं से बनने वाले खाद्य पदार्थों के भाव भी पहले से ज्यादा हो गए हैं। गेहूं के भाव के अलावा सोयाबीन के रेट (soyabean rate) भी बढ़े हैं, खासतौर से गेहूं के दामों में तेजी अभी बरकरार रहने की संभावना है।

 

 

इतने हो गए प्रति क्विंटल गेहूं के रेट (wheat rate)

 

ये भी पढ़ें - DA Hike : हो चुका है कंफर्म, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी बढ़ौतरी

 

गेहूं के दामों में अब रिकार्डतोड़ बढ़ौतरी हो रही है, जिससे गेहूं के भाव (gehu ka taja bhav) सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। सरकार ने इस सीजन में गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। हालांकि किसानों को मंडियों में अपना गेहूं एमएसपी (gehu ka MSP) से ऊपर बेचने का मौका मिल रहा है। इस समय गेहूं के भाव में प्रति क्विंटल पर 700 रुपये से भी ज्यादा की जबरदस्त बढ़ौतरी देखी जा रही है। कई मंडियों (gehu mandi bhaav) में तो गेहूं का भाव 3050 रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर चला गया है। 

 


धान का भाव-

 

धान के भाव (peddy price today) की बात करें तो धान सुगन्धान के दाम 2310 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2539 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गए हैं। धान (1509) का दाम 2410 से 2738 रुपये, धान (1718) 2515 से लेकर 3058 रुपये, धान (1885) के रेट 3010 से 3066 रुपये, धान (1847) 2312 से लेकर 2580 रुपये (gehu new price) और धान पूसा नया का दाम 2215 रुपये से लेकर 2611 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।


सोयाबीन और सरसों के दाम -

सोयाबीन के दामों में पहले से काफी अच्छा इजाफा हुआ है, आपको बता दें की इसके प्रति क्विंटल के भाव पर 50 रुपये की बढ़ौतरी हो गई है। जिसके चलते सोयाबीन नया (soyabean price) का दाम 3825 रुपये से लेकर 4361 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। सरसों के दाम (sarso price today) में भी प्रति क्विंटल पर 50 रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे इसके दाम 5310 से लेकर 6059 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। अलसी 5506 से  लेकर 5720 रुपये (alsi latest price) ,ज्वार शंकर 2210 से लेकर 2732 रुपये, वहीं ज्वार सफेद का भाव 3535 से 4010 रुपये, बाजरा 2015 से 2410 रुपये, मक्का नई 2310 से  लेकर 2409 रुपये ,जौ 1910 से 2155 रुपये (jo price today), तिल्ली 11010 से लेकर 12520 रुपये और मैथी 4710 से लेकर 5111 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है।

अन्य फसलों के भाव-

इसके साथ ही कलौंजी का भाव 13010 से लेकर 17859 रुपये (kalongi ka taja bhav), धनिया बादामी का भाव 5710 से 6811 रुपये, धनिया ईगल का रेट 6559 से 7110 तक, रंगदार 6510 से 7811 रुपये, मूंग 6509 से लेकर 7510 रुपये(moong price), उड़द 4510 से 7309 रुपये, चना देशी 5010 से लेकर 6110 रुपये (desi chane ka bhav)और चना मौसमी का भाव 5010 से 6009 रुपये, चना पेप्सी का दाम 6010 से लेकर 6112 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुके हैं।

खाद्य तेलों के भाव -

खाद्य तेल के भाव (edible oil price) में भी हलचल नजर आई है। सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का भाव 2263 रुपये (fortune refind price) प्रति टिन (15 किलोग्राम) हो गया है। चंबल का 2212, सदाबहार का 2088, लोकल रिफाइंड का भाव 2005 रुपये और सोयुग गोल्ड का भाव 2079 रुपये, दीप ज्योति का 2108, सरसों स्वास्तिक का भाव 2372 रुपये और वहीं अलसी का भाव 2222 रुपये प्रति टिन पहुंच गया है। मूंगफली ट्रक का भाव 2752 रुपये (moongfali ka taja bhaav), स्वास्तिक निवाई का भाव 2392 रुपये, कोटा स्वास्तिक का भाव 2363 रुपये और सोना सिक्का के दाम 2634 रुपये प्रति टिन हो गए हैं।

 वनस्पति घी व चीनी के भाव-

बात करें वनस्पति घी की तो स्कूटर का दाम 1992 रुपये और अशोका का दाम 1993 रुपये, प्रतिटिन हो चुका है। चीनी का भाव भी पहले 3942 रुपये प्रति क्विंटल से 4010 प्रति क्विंटल (sugar price today) हो गया है।

ये भी पढ़ें - Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम

यह है देसी घी का रेट-


देसी घी पर भी महंगाई का अच्छा असर दिख रहा है, जिसमें मिल्क फूड का रेट 8103, कोटा फ्रेश का दाम 8010 रुपये, पारस का भाव 8043 रुपये, नोवा का भाव 8202 रुपये और अमूल का रेट 8553 रुपये हो गया है और वहीं सरस का भाव 8453 रुपये और मधुसूदन का दाम 8582 रुपये (madhusudhan ka price) प्रतिटिन हो गया है।

चावल व दाल के भाव -


चावल व दाल के बढ़ते दामों के चलते बासमती चावल का भाव 8010 रुपये (basmati rice rate) से लेकर 9008 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग दाल का भाव 8504 रुपये से 9010 रुपये, मूंग मोगर का दाम 9010 रुपये से 9711 रुपये और उड़द दाल का भाव 9302 रुपये से लेकर 10210 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।