home page

DA Hike : हो चुका है कंफर्म, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी होगी बढ़ौतरी

Dearness Allowance Update : बीते दिनों केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53 फीसदी हो गया। मौजूदा समय केंद्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए मिल रहा है इसी बीच महंगाई भत्ते (DA) में संशोधन का समय आ चुका है और जनवरी महीने से नया महंगाई भत्ता लागू होना है। जिसपर हाल ही में बड़ा अपडेट सामने आया है। चलिए जानते हैं -

 | 
DA Hike :  हो चुका है कंफर्म, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी बढ़ौतरी

HR Breaking News - (ब्यूरो)। नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। फरवरी महीने में साल 2025 का बजट पेश होना है और ऐसे में कर्मचारियों को उम्मीद है कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) में बंपर इजाफा होगा। जानकारी के लिए बता दें कि AICPI इंडेक्स नंबरों के आधार पर ही डीए में बढ़ोतरी की जाती है।

 

साल 2024 के नवंबर महीने का AICPI इंडेक्स नंबर सामने आ गया है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि सरकार ने घोषणा कर दी है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है यानी 56 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। 

 

8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के आठवें वेतन आयोग पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब

 


56 फीसदी डीए हो गया कन्फर्म?

 


सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों दोनों पर ही डीए (DA Update) लागू होता है। डीए के आधार पर ही कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव होता है। वैसे महंगाई भत्ते को हर 6 महीने बाद अपडेट किया जाता है और डीए की गणना पिछले छह महीनों के AICPI इंडेक्स के आधार पर की जाती है।

नवंबर तक के AICPI इंडेक्स नंबर सामने आ चुके हैं और उन्हीं के आधार पर dearness allowance 55.54 फीसदी हो चुका है, इस स्थिति में सरकार इसे 56 फीसदी ही करेगी क्योंकि, 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है। ऐसे में महंगाई भत्ता 56 फीसदी तय माना जा रहा है।

 

 

क्या 56 फीसदी के उपर जाएगा DA?

 


मौजूदा AICPI इंडेक्स नंबरों को देखने से लगता है कि महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) में 3 फीसदी की ही बढ़ोतरी होगी। क्योंकि, नवंबर तक इंडेक्स प्वाइंट 144.5 पर हैं। जो अक्टूबर में भी 144.5 अंक पर ही था डीए स्कोर में लगभग 0.49 फीसदी की वृद्धि हुई है यदि इसमें 1 प्वाइंट की बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ते (DA Hike Update) का कुल स्कोर 56.16 प्रतिशत तक जा पहुंचेगा। इस स्थिति में भी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56 फीसदी ही होगा। हालांकि, हाल फिलहाल नवंबर तक इंडेक्स नंबरों को देखते हुए यह उम्मीद कि जा रही है कि डीए 56 फीसदी होगा। लेकिन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है। 


गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 तक डीए (DA) का स्कोर 55.05 प्रतिशत था, लेकिन नवंबर के आंकड़ों में यह बढ़कर 55.54 प्रतिशत हो गया है। अब कर्मचारियों को 31 जनवरी 2025 का बेसब्री से इंतजार है, दरअसल, जब तक दिसंबर महीने के AICPI इंडेक्स नंबर सामने आ जाएंगे। इसके बाद ही यह क्लियर होगा कि अब महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी। अब तक सामने आ चुके आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी बढ़ोतरी तय है। 

 

 

56 फीसदी DA होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी? 

 

 


कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होने से बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) में तगड़ा फेरबदल देखने को मिलता है। अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं और यह समझना चाहते हैं कि डीए में 1 फीसदी बढ़ोतरी होने से मासिक सैलरी में कितना इजाफा होता है तो चलिए यहां एक उदाहरण से समझते हैं - अगर आपकी बेसिक सैलरी (Basic Salary Update) 18,000 रुपये है और डीए 53 फीसदी है तो सैलरी में 9,540 की बढ़ोतरी होती है। वहीं यदि 56 प्रतिशत होता है तो आपकी सैलरी में 10,080 रुपये की वृद्धि होगी। अगर द्वारा सरकार अभी डीए 53 प्रतिशत से बढा़कर 56 प्रतिशत किया जाता है तो सैलरी में 540 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा।


वहीं, जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये है तो 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से उनकी सैलरी में 29,733 रुपये की बढ़ोतरी होगी। और अगर डीए 56 प्रतिशत हो जाता है तो सैलरी में 31,416 रुपये की तगड़ा इजाफा होगा। ऐसे में तीन फीसदी डीए हाइक के बाद सैलरी में ₹1,683 प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। 

पेंशनर्स के लिए भी DA की दर समान रहती है. जिसे उनकी मौजूदा पेंशन में बढ़ा दिया जाता है. 

DA से क्या मिलता है फायदा?


महंगाई भत्ता कर्मचारियों की सैलरी का अहम हिस्सा होता है। इससे कर्मचारियों को कई फायदे मिलते हैं। डीए बढ़ती महंगाई से कर्मचारियों को राहत पहुंचाने का काम करता है। 
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा - इससे हर 6 महीने बाद कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होता है। 
महंगाई भत्ता हाइक से पेंशनर्स को लाभ मिलता है।  पेंशन पर भी DA लागू होता है जिससे उन्हें वृद्धावस्था में सहायता मिलती है। 
महंगाई भत्ते से कर्मचारियों के जीवनशैली में सुधार होता है। 

1 जनवरी 2025 से लागू होगा डीए

bank holidays update : अब सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक, जानिये कब से लागू होगा 2 दिन की छुट्‌टी वाला नियम


दिसंबर महीने के AICPI इंडेक्स नंबर सामने आने के बाद महंगाई भत्ते में इजाफा होगा। और इसे 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा। हालांकि, इसका ऐलान मार्च में होगा। आमतौर पर होली के आसपास सरकार इसका ऐलान करती है। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। कैबिनेट अप्रूवल के बाद वित्त मंत्रालय इसे जारी करता है।  

आठवें वेतन आयोग पर भी आया अपडेट


एक बार फिर से आठवें पे कमीशन को लेकर शुरू हो गई है। जब-जब इसकी चर्चा होती है, तो सरकारी कर्मचारियों (government employees) की खुशी बढ़ जाती है। हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आठवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग की है। 


रिपोर्ट्स के अनुसार अगर वेतन आयोग लागू होता है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में करीब 185 फिसदी का इजाफा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने 2014 में 7वां वेतन आयोग लागू किया है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल फरवरी महीने में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को आठवें वेतन का तोहफा दे सकती है। लेकिन वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) की ओर से राज्यसभा में कहा कि सरकार अभी इस बारे में कोई विचार नहीं कर रही है। फिलहाल 8वां वेतन आयोग लागू करने की कोई योजना नहीं है।