wheat price : गेहूं के भाव ने फिर से लगाई छलांग, चना और सोयाबीन में मंदा, चेक करें ताजा भाव
wheat price today : पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे गेहूं के दामों ने फिर लंबी छलांग लगाई है। अब देशभर के कई राज्यों में गेहूं के रेट (wheat rate) एमएसपी से लगभग डेढ़ गुना तक हो गए हैं। अभी कई दिनों तक गेहूं के रेट कम होने के आसार नहीं हैं। दूसरी ओर चना और सोयाबीन के रेट में भारी गिरावट आई है। आइये जानते हैं प्रमुख मंडियों में इनके लेटेस्ट रेट क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News (wheat rate today)। महंगाई का असर अब गेहूं के दामों पर साफ नजर आने लगा है। लगातार बढ़ते गेहूं के रेट (wheat price latest) को देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि गेहूं के दामों ने महंगाई को और बढ़ा दिया है।
इस कारण आटे के रेट (wheat flour rate ) सहित गेहूं से बनने वाले अन्य पदार्थ भी महंगे हो गए हैं। अब लोगों को अपना घरेलू बजट संभालना मुश्किल होता जा रहा है। एक ओर जहां गेहूं का रेट सातवें आसमान पर है, वहीं चना व सोयाबीन के रेट औंधे मुंह गिर गए हैं।
गेहूं में प्रति क्विंटल पर इतनी हुई बढ़ौतरी (wheat price hike)
मंडियों में अब भी कई रबी फसलों की आवक जारी है। चना, गेहूं व सरसों इनमें प्रमुख हैं। कई मंडियों में अलग-अलग फसलों की आवक औसतन 12 हजार कट्टों की रही है। इस समय गेहूं के दामों में एमएसपी से करीब 900 रुपये ऊपर तक भाव हो गए हैं। अब गेहूं में 50 रुपये की बढ़ौतरी (whaet price hike) प्रति क्विंटल पर देखी गई है। गेहूं के रेट अधिकतर जगह 3150 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।
चना व सोयाबीन में प्रति क्विंटल पर इतनी गिरावट-
सरसों और चना प्रति क्विंटल के हिसाब से 100 रुपये मंदे हुए हैं तो सोयाबीन में प्रति क्विंटल पर 50 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस समय सोयाबीन का अधिकतम भाव 4255 रुपये (soyabean price today) प्रति क्विंटल चल रहा है। चना 5500 रुपये प्रति क्विंटल के करीब है। लहसुन का इस समय भाव 1010 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 14020 रुपए प्रति क्विंटल है, वहीं नया लहसुन 16510 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। मंडियों में भी इसकी आवक जारों पर है। हालांकि खाद्य पदार्थों के भावों में कोई हलचल नहीं देखी गई है।
एक माह में गेहूं के भाव में तगड़ी बढ़ौतरी -
गेहूं के भाव (gehu ka taja bhav) में एक माह में ही 200 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी आ गई है। साल के शुरू में भाव 2950 रुपये प्रति क्विंटल तक थे जो अब 3150 तक जा पहुंचे हैं। इस कारण इसके भाव (wheat price 30 january 2025) पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुके हैं, जबकि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये (wheat MSP) प्रति क्विंटल है। इसके अलावा धान सुगन्धा का भाव 2303 से 2511 रुपये, धान (1509) 2405 से 2676, धान (1718) 2509 से 2958, धान (1885) 2806 से 3059, धान (1847 ) 2306 से 2665, धान पूसा नया 2205 से 2608, सोयाबीन 3810 रुपये प्रति क्विंटल से 4255 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।
सरसों का ताजा भाव -
बात करें सरसों की तो इसका भाव 5305 रुपये से 5610 रुपये (mustard price today) हो गया है और अलसी का भाव 5503 से 5705, ज्वार शंकर 2202 से 2703, ज्वार सफेद 3506 से 4005, बाजरा 2204 से 2603, मक्का नई 2202 से 2404, जौ 1904 से 2156, तिल्ली 11010 से 12505, मैथी 4705 से 5103, कलौंजी 13006 से 17858, धनिया बादामी 5705 से 6603, धनिया ईगल 6555 से 7102, रंगदार 6504 से 7806, मूंग 6502 से 7501, उड़द 4503 रुपये से 7205 रुपये और चना देशी का भाव 4803 रुपये से 5405 रुपये (deshi chane ka bhaav) प्रति क्विंटल, चना मौसमी 5003 से 5405, चना पेप्सी 4806 रुपये प्रति क्विंटल से 5505 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।
खाद्य तेलों के भाव -
इस महंगाई के चलते खाद्य तेल के भाव में भी हलचल दिख रही है। जिसमें सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का भाव 2272 रुपए (fortune refind price) प्रति टिन (15 किलो वाला टिन) हो गया है और चंबल का भाव 2243 रुपये, सदाबहार 2135 रुपये, एलेक्सा 2056, दीप ज्योति 2165, सरसों स्वास्तिक 2373 और अलसी का भाव 2250 रुपए प्रति टिन हो गया है।
मूंगफली के दामों का हाल -
मूंगफली के दामों में भी अहम बदलाव दिख रहे हैं, जिसमें इसके ट्रक का भाव 2810 रुपये है और स्वास्तिक निवाई का भााव 2392 रुपये, कोटा स्वास्तिक 2363 रुपये और वहीं सोना सिक्का के रेट 2644 रुपए प्रति टिन हो गए हैं।
वनस्पति और देसी घी के ताजा भाव -
वनस्पति घी के दाम भी पहले से कुछ बदलाव दिख रहे हैं। इसमें स्कूटर का भाव 2032 रुपये और अशोका का भाव 2035 रुपए प्रति टिन (vanaspati ghee price today) हो गया है। इसके साथ ही देसी घी के दामों (deshi ghee ke daam) में भी पहले से काफी अंतर नजर आ रहा है, जिसमें मिल्क फूड का रेट 8382 रुपये प्रतिटिन हो गया है और कोटा फ्रेश का भाव 8205 रुपये, पारस 8453 रुपये, नोवा 8452, अमूल 8904, सरस 8702 रुपये और साथ ही मधुसूदन का भाव भी 8983 रुपए प्रतिटिन हो गया है।।
चावल, दाल और चीनी के भाव -
गेहूं के साथ-साथ चावल, दाल और चीनी के दामों में भी हलचल नजर आ रही है, जिसमें बासमती चावल का भाव 8002 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 9003 रुपये प्रति क्विंटल (basmati price) चल रहा है। इसके साथ ही मूंग दाल का भाव भी 8505 रुपये प्रति क्विंटल से 9002 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग मोगर 9503 से लेकर 10304, उड़द दाल 9302 से लेकर 10202, तुअर दाल 9005 प्रति क्विंटल से 14006 रुपये प्रति क्विंटल और साथ ही चीनी का भाव 4083 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 4143 प्रति क्विंटल (sugar price today) हो गया है।