home page

wheat price : आज फिर उछले गेहूं के भाव, धान और सोयाबीन में भी तेजी

wheat price update : वर्तमान समय में गेहूं की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है। गेहूं की कीमतों में तेजी (wheat price update) से बढ़ौतरी के कारण आटे की दरें भी ऊपर जा रही हैं, यही नहीं धान और सोयाबीन के भाव भी पहले से काफी तेज दिख रहे हैं। इससे सामान्य उपभोक्ताओं के लिए घरेलू खर्चे बढ़ गए हैं। गेहूं के दाम (wheat rate today) तो इस समय रॉकेट की रफ्तार से दौड़ने लगे हैं। इनके भाव में प्रति क्विंटल पर जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है।

 | 
wheat price : आज फिर उछले गेहूं के भाव, धान और सोयाबीन में भी तेजी

HR Breaking News - (wheat price today)। फिलहाल अनाज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, खासकर गेहूं के दामों में यह बढौतरी (wheat price hike) रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। देश की अधिकतर मंडियों में गेहूं के दाम निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat MSP)से काफी अधिक हो गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में कीमतों में और बढ़ौतरी की संभावना है।

एक-दो माह में गेहूं के दाम रिकॉर्ड लेवल को भी पार कर सकते हैं। इस समय इनमें गिरावट के आसार नहीं हैं। धान व सोयाबीन के रेट (dhan soyabean ka rate) का भी कुछ ऐसा ही हाल है। ये भी अब बढ़ोतरी पर होने के कारण महंगाई को बढ़ा रहे हैं, जिस कारण लोगों को अपना बजट संभालना मुश्किल हो रहा है।

 

ये भी पढ़ें - 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग लागू होते ही DA हो जाएगा 0, जानिये सैलरी पर क्या पड़ेगा असर

 

गेहूं के ये हो गए ताजा रेट -

गेहूं के दाम अब इतने बढ़ गए हैं कि पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। फिलहाल गेहूं का भाव (gehu ka taja bhaav) एमएसपी 2275 (gehu ka MSP) से 900 रुपये ऊपर तक हो गया है। इस कारण कई मंडियों में प्रति क्विंटल गेहूं 3150 रुपये (wheat price hike) से ऊपर भी बिक रहा है। गेहूं के औसत भाव की बात करें तो यह 3050 रुपये (wheat price today 22 january) प्रति क्विंटल तक है। दूसरी ओर धान सुगन्धा का भाव 2400 से लेकर 2550 रुपये प्रति क्विंटल है। धान (1509) 2410 से 2801 तक, धान (1718) 2510 से 3080 तक, धान (1885) 2810 रुपये से 3110 रुपये और साथ ही धान (1847) 2310 से 2671 तक वहीं धान पूसा नया 2210 से लेकर 2710 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। 

सोयाबीन के ताजा भाव -


महंगाई के चलते सोयाबीन के दामों (soyabean price update) में भी पहले से कुछ अधिक बदलाव दिखे हैं, जिससे सोयाबीन का भाव 3805 रुपये से लेकर 4310 रुपये तक हो गया है। वहीं कुछ अन्य खाद्य सामान भी हैं, जिनके दामों में बदलाव नजर आया है। सरसों का भाव 5305 से लेकर 5810 रुपये (sarso price today) प्रति क्विंटल, अलसी 5503 से लेकर 5702, ज्वार शंकर 2202 से 2702, ज्वार सफेद 3501 से 4002, बाजरा 2203 से 2602, मक्का नई 2202 से 2401 और वहीं बात करें जौ की तो जौ 1905 से 2152 तक बिक रही है। 
इसके साथ ही तिल्ली का रेट 11002 से लेकर 12503 रुपये, मैथी 4702 से 5102, कलौंजी 13003 से 17852, धनिया बादामी 5703 से 6602, धनिया ईगल 6553 से 7103, रंगदार 6502 से 7803, मूंग 6503 से 7502, उड़द 4502 से 7303, चना देशी 4802 से 5903 (chane ke latest price), चना मौसमी 5003 से 6002 रुपये और साथ ही चना पेप्सी का दाम 6003 से लेकर 6002 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

खाद्य तेलों के भाव -

खाद्य तेलों के भावों (edible oil price update) में भी हलचल दिखाई दे रही है, जिसमें सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का दाम 2272 रुयपे, चंबल 2243, सदाबहार 2132, एलेक्सा 2051, दीप ज्योति 2162, सरसों स्वास्तिक 2371, अलसी 2253 रुपए प्रति टिन (15 किलो प्रति टिन) हो गया है। मूंगफली तेलों में ट्रक 2803, स्वास्तिक निवाई 2393, कोटा स्वास्तिक 2362 और सोना सिक्का 2642 रुपए प्रति टिन हैं।

वनस्पति घी व चीनी के दाम-

वनस्पति घी के दामों (vanaspati ghee latest price) में भी हलचल दिखाई दे रही है, जिसमें स्कूटर और अशोका दोनों का भाव 2032 रुपए प्रति टिन है। इस समय चीनी की कीमत 3973 से 4022 रुपए प्रति क्विंटल तक है।

देसी घी के दाम-

देसी घी के दाम (desi ghee ka aaj ka bhav) पहले से काफी बदल चुके हैं। इनमें मिल्क फूड 8102 रुपये, कोटा फ्रेश 7802, पारस 8302, नोवा 8102, अमूल 8403, सरस 8373, मधुसूदन 8553, हरिहंत 8302, गोवर्धन (10 किग्रा) 7003 और प्रभात 8602 रुपए प्रति टिन हैं।

ये भी पढ़ें - Income Tax : टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशबरी, 20 लाख की कमाई पर देना होगा इतना टैक्स

चावल और दाल की ये हो गई कीमत-

चावल और दाल की कीमतों (rice price) में अन्य अनाजों की तुलना कम हलचल देखने को मिली है। इस समय बासमती चावल 8002 से लेकर 9002 (basmati rice price), मूंग दाल 8502 से लेकर 9003, मूंग मोगर 9502 से10303 तक, उड़द दाल 9302 से लेकर 10230, और तुअर दाल 9003 से 4003 रुपए प्रति क्विंटल तक हैं।

News Hub