Wheat Rate 2026 : नए साल के शुरू होते ही MSP से पार पहुंचे गेहूं के रेट
Gehu Mandi Bhav : पिछले काफी दिनों से गेहूं की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 2024 के मुकाबले 2025 में किसानों को गेहूं का अच्छा-खास रेट मिला है। अब नया शुरू होते ही गेहूं का भाव सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। इस समय देश की ज्यादा मंडियों में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) से ऊपर कारोबार कर रही है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का मंडी भाव -
HR Breaking News - (aaj ka mandi bhav)। देशभर की मंडियों में गेहूं की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर हो गई है। दरअसल, मंडियों में गेहूं की मांग बढ़ी है और आवक में कमी आने के कारण रेट तेजी से बढ़े हैं। बीते सीजन में जिन किसानों ने गेहूं (Wheat Rate) का स्टॉक किया था वह अब गेहूं बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच उपभोक्ताओं को डबल मार झेलनी पड़ रही है।
गेहूं के महंगा (gehu ka bhav) होने से आटे के साथ साथ अन्य खाद्य उत्पादों के भाव में सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि जनवरी के आखिर तक गेहूं और भी तेजी आ सकती है। इसके पीछे कई प्रमुख कारण है। नई गेहूं तीन से चार महीने बाद मंडियों (Mandi Rate) में आएगी। ऐसे में अगर इसकी मांग और बढ़ती है तो सप्लाई में कमी होने की वजह से रेट और बढ़ सकते हैं।
गेहूं के साथ सरसों में भी तेजी -
आज 3 जनवरी को कई मंडियों में गेहूं का भाव (Sarso Mandi Bhav) स्थिर रहा है। हालांकि गेहूं के साथ साथ सरसों के भाव में तेजी दर्ज की गई है। राजस्थान की भरतपुर मंडी में सरसों 6800 रुपये क्विंटल बिक रही है। देश की अधिकतर मंडियों में सरसों की क्वालिटी और किस्म के अनुसार रेट अलग अलग है।
MSP से ऊपर चल रहा गेहूं का भाव -
इस समय ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव (Gehu Bhav) MSP से ऊपर है। इस साल सरकार ने गेहूं का 2425 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया था। लेकिन केंद्र सरकार ने अब साल 2026-27 के लिए MSP बढ़ाकर 2585 रुपये क्विंटल कर दिया है। दिल्ली, राज्स्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 2900 रुपये प्रति क्विंटल है।
दिल्ली (DELHI) मंडी
गेहूं भाव 2940
पटना (PATNA) मंडी
गेहूं 2% भाव 2880
मुंबई (MUMBAI) मंडी
गेहूं राजस्थान भाव 2750
पुणे मंडी
गेहूं लोकवान नेट भाव 2900
अहमदनगर (AHMEDNAGAR) मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2850
दाहोद (DAHOD) मंडी
गेहूं मिल भाव 2700
लखीमपुर (LAKHIMPUR) मंडी
गेहूं नेट भाव 2780
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं नेट भाव 2710
इंदौर (INDORE) छावनी मंडी
गेहूं मिल भाव 2600/2700
जोधपुर (JODHPUR) मंडी
गेहूं 1% छूट भाव 2770
एटा (ETHA) मंडी
गेहूं भाव 2600
खैर (KHAIR) मंडी
गेहूं भाव 2600
सोनकच्छ (SONKATCH) मंडी
गेहूं लस्टर भाव 2480/2550
इटावा (ETAWAH) मंडी
गेहूं भाव 2560
औरैया (AURAIYA) मंडी
गेहूं भाव 2550
अलीगढ़ (ALIGARH) मंडी
गेहूं भाव 2550
खैर मंडी (उत्तर प्रदेश)
गेहूं भाव 2620
बहराइच (BAHRAICH) मंडी
गेहूं भाव 2725
मथुरा (MATHURA) मंडी
गेहूं भाव 2600/2625
मैनपुरी (MAINPURI) मंडी
गेहूं भाव 2760
सिवानी (SIWANI) मंडी
गेहूं भाव 2680
चरखी दादरी (CHARKHI DADRI) मंडी
गेहूं भाव 2750 से 2775
डिबाई (DIBAI) मंडी
गेहूं भाव 2710
