home page

Wheat Rate : गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी, जानें आज का मंडी रेट

Gehu Ka Taja Bhav : गेहूं की कीमतों में पिछले काफी दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गेहूं में मंदी के बाद अब जोरदार उछाल आया है। इससे किसानों को लाभ हो रहा है, जबकी उपभोक्ताओं की जेब ढ़ीली हो रही है। दरअसल, गेहूं से बने सभी तरह के खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं - 

 | 
Wheat Rate : गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी, जानें आज का मंडी रेट

HR Breaking News - (Gehu Mandi Rate)। गेहूं में तेजी का दौर लगातार जारी है। साल 2025 के बाद अब 2026 में भी गेहूं की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ रही है। पिछले साल के मुकाबले किसानों को इस साल गेहूं का अच्छा भाव मिल रहा है। गेहूं की कीमतें अचानक सातवें आसमान पर जा पहुंची है। इससे किसानों को जहां खूब फायदा हो रहा है तो वहीं उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। 


मंडी व्यापारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की डिमांड बढ़ने से रेट (Gehu Rate Hike) अचानक सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इस समय गेहूं पहले पानी पर है इसका मतलब है कि गेहूं कटाई सीजन को अभी 3 महीने का समय बाकी है। ऐसे में जब तक बाजारों में नई गेहूं नहीं आएगी। इसके भाव में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। 

गेहूं MSP में सरकार ने किया इजाफा - 


हाल ही में सरकार ने गेहूं का MSP 2425 रुपये को बढ़ाकर 2585 रुपये क्विंटल तय कर दिया है। इससे भी गेहूं में तेजी आई है। इस समय लगभग ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से 500 रुपये ज्यादा महंगी बिक रही है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है।

दिल्ली लॉरेंस रोड 

एमपी लाइन भाव 2810/2810 
यूपी लाइन भाव 2810/2810 
राजस्थान लाइन भाव 2810/2810 


पटना मंडी
गेहूं भाव 2820


अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2625 


देवास  मंडी
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2550 

गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2700 


अलवर मंडी
गेहूं भाव 2760


बहजोई मंडी
गेहूं भाव 2600


मुंबई (MUMBAI) मंडी
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2810 
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2810 

डिबाई मंडी
गेहूं भाव 2580 

खैर मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2525

प्रयागराज मंडी
गेहूं नेट भाव 2725

श्री गंगानगर मंडी
गेहूं नेट भाव 2650 

खन्ना मंडी
गेहूं नेट भाव 2625 से 2650 

आगरा मंडी
गेहूं नेट भाव 2725 

किच्छा मंडी
गेहूं नेट भाव 2725 

अहमदाबाद मंडी
गेहूं 3% छूट भाव 2830 से 2840 


अमृतसर मंडी
गेहूं नेट भाव 2640 

बेतूल मंडी
गेहूं नेट भाव 2730 

डिबाई मंडी
गेहूं भाव 2580

एटा मंडी
गेहूं भाव 2480 

प्रयागराज मंडी
गेहूं नेट भाव 2725

गोरखपुर मंडी
गेहूं 3% छूट भाव 2920