home page

Wheat Rate Down : धड़ाम से गिरे गेहूं के दाम, अब MSP से भी नीचे आया रेट

Wheat Rate Today : कल तक गेहूं का भाव हाईलेवल के आंकड़े को छू रहा था। अचानक गेहूं के भाव (wheat rate 23 june) में गिरावट ने हर किसी को चौंका दिया है। कई मंडियों में अब गेहूं का रेट (wheat rate update) एमएसपी से भी नीचे आ गया है। किसानों को इससे तगड़ा झटका लगा है। आइये जानते हैं कहां कहां पर तेजी से गिरा है गेहूं का भाव।

 | 
Wheat Rate Down : धड़ाम से गिरे गेहूं के दाम, अब MSP से भी नीचे आया रेट

HR Breaking News - (wheat price)। गेहूं का भाव जून माह की शुरुआत में बढ़ौतरी के साथ ट्रेड कर रहा था, लेकिन अब इसमें अचानक गिरावट देखी गई है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। किसानों ने गेहूं के कम दाम (wheat price today) मिलने के कारण गेहूं को अब स्टॉक करना शुरू कर दिया है।

 

 

सरकारी खरीद का लक्ष्य भी अब अधिकतर राज्यों में पूरा हो चुका है। ऐसे में मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं की आवक भी घटी है। इसका प्रभाव गेहूं के दामों पर भी पड़ा है, कई एक्सपर्ट मान रहे हैं गेहूं दाम घटने से आवक पर असर पड़ा है। 

उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव 


उत्तर प्रदेश की कई मंडियों (mandi bhav today) में वैसे तो गेहूं का भाव एमएसपी 2425 रुपये (wheat  MSP) प्रति क्विंटल के करीब ही है, लेकिन कई जगहों पर यह 2410 रुपये प्रति क्विंटल भी बिक रहा है।

इसका कारण गेहूं की गुणवत्ता है, अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं के रेट (gehu ka bhav) तो एमएसपी के आसपास हैं लेकिन खराब गुणवत्ता वाली गेहूं कम रेट पर बिक रही है। 

मध्य प्रदेश व राजस्थान में गेहूं का भाव


मध्य प्रदेश व राजस्थान में भी स्थिति उत्तर प्रदेश (UP wheat rate today) की तरह ही बनी हुई है। इन दोनों राज्यों में गेहूं की बिक्री पर बोनस भी दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश (MP wheat price) की अधिकतर मंडियों में गेहूं के दाम 2425 रुपये प्रति क्विंटल है, तो राजस्थान में कई जगह गेहूं का भाव 2420 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

यह भाव बोनस से अलग है, राजस्थान (Rajasthan wheat rate today) में एक क्विंटल गेहूं पर 150 रुपये तो मध्य प्रदेश में 175 रुपये बोनस दिया जा रहा है।

भाव गिरने का यह है बड़ा कारण


अब कई राज्यों में बारिश होने के कारण भी गेहूं (gehu ka aaj ka bhav) में नमी देखी जा रही है। भीगी हुई गेहूं कोई खरीदने को तैयार नहीं हो रहा है। मजबूरन किसानों को यह कम दामों (wheat price) पर बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

फिर बदलेगा गेहूं का भाव


एक्सपर्ट्स के अनुसार जल्द ही गेहूं के भाव (wheat rate hike) में फिर से बदलाव आएगा। जुलाई और अगस्त में फिर से रेट हाई हो सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई और अगस्त में मानसून चरम पर होगा और गेहूं से बने पदार्थों की मांग बढ़ सकती है। इस कारण गेहूं के रेट (wheat rate latest) भी हाई हो सकते हैं। गेहूं के भाव (wheat rate 23 june 2025) में यह उतार चढ़ाव कई माह तक जारी रह सकता है।