Wheat Rate Hike : इन मंडियों में एमएसपी से भी ऊपर पहुंच गए गेहूं के दाम, एक जगह तो 3200 को पार कर गए गेहूं के रेट
Wheat Rate Hike :गेहूं के दामों में तगड़ा उछाल आया है। अभी गेहूं का सीजन बीता ही है कि गेहूं के दाम बढ़ने लगे हैं। गेहूं के दामों में तेजी आने से आटे के दाम बढ़ सकते हैं। गेहूं देश में घर घर की जरूरत है। आम आदमी अगर अभी गेहूं खरीदना चाहे तो जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

HR Breaking News (Wheat Rate Hike) महंगाई के दौर में रोजमर्रा की चीजें भी महंगी होती जा रही है। जिस तरह से सोने के दाम बढ़ रहे हैं, उसी तरह से गेहूं के दामों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कई जगह तो गेहूं के दाम एमएसपी से भी ऊपर चले गए हैं।
राजस्थान में गेहूं के दाम
देश में राजस्थान में गेहूं काफी मात्रा में उगाया जाता है। राजस्थान की कई मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी (Wheat Rate Hike) के ऊपर या उसके आसपास रही है। अधिकरत राज्या में गेहूं की खरीद बंद हो चुकी है।
कहां खरीद बंद हुई, कहां जारी
गेहूं उत्पादक में देश में मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे बड़े राज्य शामिल हैं। यहां पर गेहूं की खरीद बंद हो चुकी है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में सरकारी खरीद जारी है। मंडियों में आवक बनी हुई है।
कब होगी खरीद बंद
देश के बचे हुए राज्यों में भी गेहूं की सरकारी खरीद समाप्त होने वाली है। इसी महीने खरीद बंद हो जाएगी। सरकार की ओर से इस सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी (Wheat Rate Hike) 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। यूपी और राजस्थान की मंडियों में विभिन्न किस्मों के गेहूं की आवक बनी हुई है।
यहां इतना पहुंच गया दाम
उदयपुर मंडी में फर्मी गेहूं के दाम 3200-3400 रुपये प्रति क्विंटल (Wheat Rate Hike) तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी अधिकतर किसानों को एमएसपी के आसपास या उससे अधिक दाम मिल रहे हैं।
राजस्थान में मंडियों के भाव
राजस्थान में बस्सी मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2370 और अधिकतम 2435 रुपये है। झालरापाटन मंडी में राजस्थान में बस्सी मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2300 और अधिकतम 2500 रुपये है। राजस्थान में बस्सी मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2400 और अधिकतम 2800 रुपये है।
कपासन मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2400 और अधिकतम 2800 रुपये है। कोटा मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2411 और अधिकतम 2571 रुपये है। मालपुरा मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2373 और अधिकतम 2408 रुपये है। मालपुरा मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2400 और अधिकतम 2405 रुपये है।
मंडावरी मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2280 और अधिकतम 2450 रुपये है। मनोहर मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2350 और अधिकतम 2475 रुपये है। नाहरगढ़ मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2485 और अधिकतम 2530 रुपये है। ओसियां मथानियां मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 और अधिकतम 2700 रुपये है।
सूरतगढ़ मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2540 और अधिकतम 2565 रुपये है। उदयपुर मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 3200 और अधिकतम 3400 रुपये है। उदयपुर मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2430 और अधिकतम 2520 रुपये है। विजयनगर मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2388 और अधिकतम 2420 रुपये है।
यूपी की मंडी में गेहूं का भाव
उत्तर प्रदेश की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2400 और अधिकतम कीमत 2450 रुपये हैं। घिरौर की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2400 और अधिकतम कीमत 2450 रुपये हैं। फैजाबाद की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 और अधिकतम कीमत 2600 रुपये हैं।
फर्रुखाबाद की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2425 और अधिकतम कीमत 2500 रुपये हैं। चरखारी की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2450 और अधिकतम कीमत 2500 रुपये हैं।
अजुहा की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2480 और अधिकतम कीमत 2550 रुपये हैं। लखीमपुर की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2210 और अधिकतम कीमत 2310 रुपये हैं। पलियाकला की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2425 और अधिकतम कीमत 2475 रुपये हैं।
वजीरगंज की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2475 और अधिकतम कीमत 2550 रुपये हैं। सहियापुर की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2430 और अधिकतम कीमत 2500 रुपये हैं। रामपुर की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2480 और अधिकतम कीमत 2570 रुपये हैं। मुजफ्फरनगर की मंडी जहानाबाद में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2425 और अधिकतम कीमत 2600 रुपये हैं।