home page

Wheat Rate Hike : अब तक के टॉप लेवल पर पहुंचे गेहूं के दाम, MSP से इतना ऊपर हो गया रेट

Gehu Ka Bhav : गेहूं के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी होने से किसानों की मौज हो गई है। अब उन्हें गेहूं बेचने पर पहले से अधिक मुनाफा मिलने लगा है। गेहूं के दाम (Wheat rate 12 july 2025) अब तक के टॉप लेवल पर जा पहुंचे हैं। मंडियों में फिर से गेहूं की खरीद फरोख्त बढ़ गई है। आइये जानते हैं एमएसपी से कितने ऊपर हो गए हैं गेहूं के दाम।

 | 
Wheat Rate Hike : अब तक के टॉप लेवल पर पहुंचे गेहूं के दाम, MSP से इतना ऊपर हो गया रेट

HR Breaking News - (wheat rate)। गेहूं के भाव पिछले कुछ दिनों से तेजी से दौड़ रहे हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि अब गेहूं के रेट (Wheat rate today) टॉप लेवल के  आंकड़े को छू रहे हैं। एमएसपी से काफी ऊपर पहुंच चुके गेहूं के दामों में अब चौंकाने वाली बढ़ौतरी हुई है। इससे पहले जून माह में भी गेहूं के भाव (gehu ka rate) में तगड़ी उठापटक देखी गई थी, लेकिन तब भाव एमएसपी के करीब ही सिमटकर रह गए थे। फिलहाल कई राज्यों की मंडियों में गेहूं के भाव में वृद्धि देखने को मिल रही है।

 

 

अब इस रेट में बिक रहा गेहूं-


गेहूं का भाव अब एक साथ कई राज्यों में बढ़ा है। इसके पीछे एक्सपर्ट कई कारण गिना रहे हैं। सबसे अहम कारण तो निजी व्यापारियों की ओर से की जा रही गेहूं की खरीद बताई जा रही है। अनुमान है कि गेहूं के दाम (wheat price hike) और भी बढ़ सकते हैं। फिलहाल गेहूं के अधिकतम दाम 3425 रुपये प्रति क्विंटल के पास बने हुए हैं। ये एमएसपी से 800 रुपये अधिक हैं। ये इस सीजन के अब तक के टॉप लेवल पर हैं।

मध्य प्रदेश में इतने बढ़े दाम-


मध्य प्रदेश में इस सीजन की शुरुआत में गेहूं के दाम (MP Wheat  price) 2600 रुपये क्विंटल ही थे, लेकिन अब किसान निजी किसानों को सीधा गेहूं बेचने लगे हैं और व्यापारी 3 हजार रुपये से अधिक के रेट पर गेहूं खरीद रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी (mandi bhav today) में गेहूं का रेट 3210 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है।

राजस्थान व यूपी में गेहूं का भाव-


राजस्थान की जयपुर, जोधपुर और उदयपुर की मंडियों में गेहूं के दाम (rajasthan wheat rate) बढ़े हैं। उदयपुर में तो ये 3400 रुपये प्रति क्विंटल से भी पार हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश (UP wheat price) में भी अब प्रति किलो गेहूं के दाम 30 रुपये के पास हो गए हैं यानी यहां पर 3 हजार रुपये क्विंटल तक गेहूं के दाम पहुंच चुके हैं। 

हरियाणा में गेहूं के दाम-


हरियाणा की सिरसा मंडी (haryana mandi bhav) में गेहूं के दाम 2525 रुपये प्रति क्विंटल के करीब हैं। हालांकि हरियाणा में गेहूं का भाव अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा प्रदेश में गेहूं के रेट (wheat rate in haryana) में बढ़ौतरी हुई है। इस सीजन की बात करें तो अधिकतर राज्यों में कुल मिलाकर गेहूं के दाम टॉप लेवल पर रहे हैं। इसका कारण इस बार गेहूं के एमएसपी में बढ़ौतरी व राज्य सरकारों की ओर से दिया जाने वाला बोनस भी बताया जा रहा है।

अभी और बढ़ेंगे गेहूं के रेट-


गेहूं के दाम (gehu ka bhav) यहीं नहीं थमेंगे, ये लगातार बढ़ने की ही संभावना है। एक्सपर्ट के अनुसार त्योहारी सीजन से पहले बरसाती मौसम में भी गेहूं व इसके आटे की मांग व खपत बढ़ जाती है। इस कारण अभी दो माह तक रेट हाई ही रहने की संभावना है। इसके बाद त्योहारी मौसम में गेहूं के रेट (gehu ka bhav) इससे भी हाई हो सकते हैं।

News Hub