home page

Wheat Rate Hike : फिर बढ़े गेहूं के दाम, किसानों को मिल रहा डबल मुनाफा

Wheat Price : गेहूं के भाव में जून माह के आखिरी सप्ताह में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी देखने को मिली है। अब फिर से गेहूं के दाम (wheat rate 29 june) हाई हो गए हैं। किसानों को इसका डबल मुनाफा मिल रहा है। इस सीजन में गेहूं के दामों (gehu ka bhav) में हो रही बेतहाशा बढ़ौतरी से किसानों की मौज हो गई है। आइये जानते हैं कहां तक पहुंच गए हैं गेहूं के भाव -
 | 
Wheat Rate Hike : फिर बढ़े गेहूं के दाम, किसानों को मिल रहा डबल मुनाफा

HR Breaking News - (wheat price)। गेहूं के रेट पिछले कई दिनों से उछाल पर हैं। अब इनमें फिर से तेजी आई है। कई मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate today) हाई लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर चल रहे गेहूं के भाव के कारण किसानों को गेहूं की बिक्री से अच्छा मुनाफा हो रहा है। इस समय अधिकतर राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद भी बंद हो चुकी है, इसके बावजूद अनेक किसान गेहूं की बिक्री(wheat selling)  पर डबल मुनाफा पा रहे हैं। गेहूं के भाव में यह उतार चढ़ाव लंबे समय तक जारी  रहने का अनुमान है।

सरकार ने लिया यह फैसला -


सरकार ने गेहूं और चावल के दाम (wheat rice rate) बढ़ाए हैं। 1 अक्तूबर से इथेनॉल के लिए टूटे चावल की कीमतें भी बढ़ाई जा सकती हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत बेचे जाने वाले गेहूं और चावल का आरक्षित मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें उस टूटे चावल (broken rice price) को भी शामिल किया गया है जो डिस्टिलरीज द्वारा इथेनॉल उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सरकार ने यह निर्णय इसी सप्ताह लिया है। 

गेहूं का नया भाव किया तय-


ओपन मार्केट सेल स्कीम (Open Market Sale Scheme) के तहत गेहूं अब 2,550 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेची जाएगी। यह रेट इसके एमएसपी (wheat rate MSP) से 125 रुपये ऊपर है और इस निर्णय को सभी फसल सीजनों के लिए लिया गया है। जानकारी के अनुसार गेहूं के लिए यह नई दर तब लागू होगी जब केंद्र सरकार (govt decision on wheat rate) इस वित्त वर्ष में ओपन मार्केट सेल स्कीम लाएगी। हालांकि चावल के लिए नई दरें 1 अक्तूबर से ही लागू हो जाएंगी। 

प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव-


इसके अलावा गेहूं के भाव (wheat price today) देशभर की अनेक मंडियों में सामान्य रूप से चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव (MP wheat rate) इसके एमएसपी से थोड़ा ही ऊपर चल रहा है। मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव 2550 रुपये प्रति क्विंटल तक है। उत्तर प्रदेश में यह 2500 रुपये (UP wheat rate) प्रति क्विंटल के करीब चल रहा है।

इथेनॉल के लिए बढ़ाए टूटे चावल के रेट-


सरकार की ओर से बैठक में लिए गए फैसले में तय किया गया है कि इथेनॉल उत्पादन के लिए चावल की बिक्री अब 2,250 रुपये के बजाए 2,320 रुपये (rice price update)  प्रति क्विंटल पर होगी। इसके तहत 52 लाख टन चावल की खरीद होगी।

News Hub