Wheat Rate Hike : 1200 रुपये उछले गेहूं के रेट, अभी और बढे़ंगे दाम
Wheat Price : गेहूं के भाव में हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आज फिर प्रति क्विंटल पर 1200 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। किसानों के लिए गेहूं के भाव (wheat rate today) में बढ़ौतरी वरदान साबित हो रही है। इतना ही नहीं, अभी गेहूं के दाम और भी बढ़ेंगे। इससे आने वाले समय में किसानों को और भी तगड़ा मुनाफा होगा।

HR Breaking News - (wheat rate)। गेहूं उत्पादक किसानों की गेहूं के रेट बढ़ने से मौज हो गई है। अचानक गेहूं के रेट में 1200 रुपये तक का उछाल आया है। पिछले कई दिनों से गेहूं के भाव (wheat rate 5 july) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा था। हालांकि गेहूं के शुरुआती सीजन में भी किसानों को अच्छा मुनाफा हुआ है लेकिन अब तो गेहूं की बिक्री पर लगभग दोगुना फायदा किसानों को मिल रहा है। कई मंडियों में गेहूं के भाव (wheat price) अचानक उछले हैं।
इन राज्यों में अचानक बढ़ा गेहूं का भाव -
मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं के भाव में अचानक 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक का उछाल आया है। मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी में गेहूं का भाव 3200 रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर चला गया है। वहीं, राजस्थान की उदयपुर मंडी में भी गेहूं का रेट 3404 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है। आइये जानते हैं अलग अलग मंडियों (mandi bhav today) में क्या हो गए हैं एक क्विंटल गेहूं के दाम -
उत्तर प्रदेश में गेहूं का ताजा भाव-
मंडी न्यूनतम रेट अधिकतम रेट
टुंडला 2515 2555
उत्तरीपुरा 2403 2504
विशालपुर 2526 2564
नौतनवा 2404 2602
पंचपेड़वा 2425 2603
गोरखपुर 2421 2524
हरदोई 2474 2524
आजमगढ़ 2444 2570
बबेरू दड़ा 2453 2452
मध्य प्रदेश में गेहूं का रेट-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अजयगढ़ 2423 2465
आरोन 2704 2926
बीना 2582 2584
सीहोर 2526 2564
विदिशा 3204 3205
दालोदा 2514 2561
धार 2604 2654
गाडरवाड़ा 2464 2462
गंजबासौदा 2373 2374
राजस्थान में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
लालसोट 2374 2422
मालपुरा 2302 2404
नाहरगढ़ 2403 2465
उदयपुर 3200 3404
उदयपुर 2401 2505
उदयपुर 2413 2552
नोट - मंडियों के गेहूं के भाव (wheat rate update) रुपये प्रति क्विंटल में दिए गए हैं।