home page

Wheat Rate : टॉप लेवल पर पहुंचे गेहूं के रेट, जानिये दिल्ली और यूपी की मंडी में ताजा भाव

Wheat Rate Hike 2025 : गेहूं के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अब ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। एक राज्य में रेट टॉप लेवल पर जा पहुंचे हैं। गेहूं के दामों में बढ़ौतरी होने से अब मंडियों में इसकी आवक तेजी से होने लगी है। जिससे किसानों को मुनाफा हो रहा है। आइये जानते हैं किस मंडी में कितने हैं गेहूं के दाम। 

 | 
Wheat Rate : टॉप लेवल पर पहुंचे गेहूं के रेट, जानिये दिल्ली और यूपी की मंडी में ताजा भाव 

HR Breaking News - (gehu ka bhav)। गेहूं के भाव अब तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं। दरअसल, काफी दिनों से गेहूं के दाम स्थिर बने हुए थे। लेकिन अब अचानक गेहूं में तेजी आई है। लगातार बढ़ौतरी होने से ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव टॉप पर जा पहुंचा है। सीजन के समय रेट कम होने के कारण किसानों ने गेहूं का स्टॉक करना शुरू कर दिया था। लेकिन अब रेट बढ़ने से किसान स्टॉक गेहूं को मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं। अब मंडियों (Mandi Rate Today) में गेहूं की बिक्री में भी तेजी आई है।


यहं महंगी बिक रही गेहूं - 

फिलहाल राजस्थान और मध्य प्रदेश में गेहूं के भाव (MP wheat price) सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इन दोनों राज्यों में गेहूं के अधिकतम रेट (wheat maximum price) 3000 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर हो गए हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में भी गेहूं के भाव (punjba wheat price) में तेजी आई है।

यहां पर रेट एमपी व राजस्थान की अपेक्षा थोड़े कम हैं। राजस्थान में तो गेहूं का रेट (gehu ka rate) सबसे हाई चल रहा है। यहां गेहूं का अधिकतम भाव 3100 रुपये क्विंटल तक हो गया है। कुछ मंडियों में गेहूं का भाव 5000 रुपये से ऊपर चल रहा है। 


दिल्ली मंडी लारेंस रोड 

MP लाइन गेहूं का भाव 2800
UP लाइन गेहूं का भाव 2800
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2800 


दाहोद मंडी गेहूं मिल भाव 2650 
सांगली मंडी खपली गेहूं पुराना भाव 4800 से 5300
राजकोट मंडी गेहूं भाव 2500 से 3200
श्री गंगानगर मंडी गेहूं नेट भाव 2690 
इंदौर मंडी गेहूं भाव 2600 से 2700 

मथुरा मंडी गेहूं भाव 2500 
बहराइच मंडी गेहूं भाव 2515  
इटावा मंडी गेहूं भाव 2500
सोनकच्छ मंडी लस्टर गेहूं भाव 2400 से 2450 
कोयम्बटूर गेहूं नेट भाव 2950 से 2980 
अमृतसर मंडी गेहूं भाव 2650 
पटना मंडी गेहूं भाव 2740 
देहरादून मंडी गेहूं भाव 2720  

सोंख मंडी गेहूं भाव 2556
समस्तीपुर मंडी गेहूं भाव 2620 से 2720 
ग्वालियर मंडी गेहूं भाव 2520  
तिलहर मंडी गेहूं भाव 2400 
गोंडा मंडी गेहूं भाव 2550 


ललितपुर मंडी गेहूं भाव 2410 से 2450 
इटारसी मंडी गेहूं भाव 2440 से 2495 
नजफगढ़ मंडी मंडी गेहूं भाव 2550 से 2600 
नरेला मंडी गेहूं भाव 2600 से 2650 
बहजोई मंडी गेहूं भाव 2500 से 2550 
बिल्सी मंडी गेहूं भाव 2520 
जोधपुर मंडी गेहूं 1% छूट भाव 2700 
खन्ना मंडी गेहूं नेट भाव 2660 से 2670