home page

Wheat Rate : गेहूं की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी, जानें ताजा मंडी भाव

Wheat Rate Hike : गेहूं में पिछले काफी दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। देश भर की मंडियों में गेहूं का भाव सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। इससे आटे के साथ साथ अन्य खाद्य पदार्थ भी महंगे हो गए हैं। इससे किसानों को मुनाफा हो रहा है तो वहीं उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ गया है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव - 

 | 
Wheat Rate : गेहूं की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी, जानें ताजा मंडी भाव 

HR Breaking News - (Gehu bhav)। देशभर की मंडियों में गेहूं की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रही है। गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी आने से थोक से लेकर खुदरा बाजार तक इसका असर देखने को मिल रहा है। गेहूं रेट बढ़ने से किसान अब मंडियों में स्टॉक गेहूं को लेकर पहुंच रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले किसानों को इस साल गेहूं का अच्छा भाव मिला है। इसी बीच केंद्र सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की है। सरकार ने साल 2026-27 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दिया है। 


गेहूं के साथ बढ़े आटे के रेट - 


फिलहाल मंडियों में गेहूं की कीमत MSP से ऊपर जा पहुंची है। गेहूं में तेजी आने के पीछे कई अहम कारण है। मंडियों में गेहूं की कम सप्लाई होने के कारण और मांग बढ़ने की वजह से रेट अचानक सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। गेहूं के रेट बढ़ने से जहां किसानों को मुनाफा हो रहा है। वहीं दूसरी और उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं में और भी वृद्धि हो सकती है। 


गेहूं की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड


मौजूदा समय में देश की कई मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate hike) रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं की कीमतें कंट्रौल से बाहर हो गई है। कई मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 2990 रुपये प्रति क्विंटल है। यह अब MSP 2425 रुपये से 500 रुपये ज्यादा हो गया है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है। आने वाले समय में गेहूं व आटे की मांग बढ़ने से गेहूं के दाम और बढ़ सकते हैं।


दिल्ली मंडी (Delhi Mandi Bhav)

एमपी लाइन भाव 2840 से 2850 
यूपी लाइन भाव 2840 से 2850 
राजस्थान लाइन भाव 2840 से 2850 


दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2675 
पटना मंडी
गेहूं भाव 2850

देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2740 
पटना मंडी
गेहूं भाव 2850 
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2510/2520 

मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2520/2540


अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2500

सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2610 
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2610 
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2790 तेजी ₹40


तिलहर मंडी
गेहूं भाव 2550 त

चरखी दादरी मंडी
गेहूं भाव 2625/2650
देवास मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2500/2525

नरेला मंडी
गेहूं भाव 2600/2680 


नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2550/2600

बूंदी मंडी
गेहूं ITC क्वालिटी भाव 2500/2520
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2400/2425

गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2570


डिबाई मंडी
गेहूं भाव 2625 

जहांगीराबाद मंडी
गेहूं भाव 2550

खैर मंडी
गेहूं भाव 2550 

जालना मंडी
गेहूं भाव 2550/2700

अमृतसर मंडी
गेहूं भाव 2620

खन्ना मंडी
गेहूं भाव 2675/2710

मैनपुरी मंडी
गेहूं भाव 2715 

अलवर मंडी
गेहूं भाव 2750

 

मैनपुरी मंडी
गेहूं भाव 2715 

अलवर मंडी
गेहूं भाव 2750 

कोयम्बटूर मंडी
गेहूं भाव 2980/2990 


श्री गंगानगर मंडी
गेहूं भाव 2710

बेतूल मंडी
गेहूं भाव 2680