home page

Gehu Rate : दिवाली के बाद भी हाई पर चल रहे गेहूं के रेट, अब इतना हुआ क्विंटल का भाव

wheat rate 2025 : देश की ज्यादातर मंडियों में अब गेहूं के भाव में बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले कई दिनों से स्थिर रहने के बाद अब अचानक गेहूं का रेट सातवें आसमान पर चला गया है। गेहूं के रेट बढ़ने से अब किसानों में खुशी का माहौल है। दरअसल, गेहूं के भाव हाईलेवल पर जाने से किसान स्टॉक गेहूं को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं गेहूं का ताजा भाव

 | 
Gehu Rate : दिवाली के बाद भी हाई पर चल रहे गेहूं के रेट, अब इतना हुआ क्विंटल का भाव

HR Breaking News (wheat price hike)। गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आई है। इससे किसानों को लाभ हो रहा है। सीजन के समय जिन किसानों ने गेहूं का स्टॉक किया था। अब मंडियों में इसका रेट बढ़ने से किसान गेहूं की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। इससे रेट हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। पिछले महीने के मुकाबले अक्टूबर में गेहूं का रेट (Gehu ka Taja Bhav) ज्यादा बढ़ा है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं का रेट MSP से ऊपर चल रहा है। किसानों को इस बार एमएसपी (wheat MSP) में बढ़ौतरी सहित अधिक रेट होने का फायदा मिला है। गेहूं में आई तेजी से अब किसानों में खुशी का माहौल -

3000 रुपये क्विंटल के करीब पहुंचा गेहूं का रेट -

गेहूं के भाव (Gehu Ka Bhav) में बंपर तेजी देखने को मिली है। आए दिन इसके रेट बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे अधिकतर मंडियों में गेहूं का रेट न्यनूतम समर्थन मूल्य से ऊपर जा पहुंचा है। सरकार ने इस साल गेहूं का MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है और अधिकर मंडियों में गेहूं (Gehu Mandi rate) 2700 रुपये से क्विंटल से ऊपर बिक रही है। गेहूं का अधिकतम रेट 2800 रुपये क्विंटल है। किसान अब स्टॉक गेहूं को बेचकर मुनाफा बटोर रहे हैं। दिवाली जा चुकी है लेकिन गेहूं के भाव में तेजी का दौर अभी भी जारी है।

प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश (UP wheat rate) और मध्य प्रदेश में भी गेहूं के भाव (MP wheat price) में बढ़ौतरी देखने को मिली है। हालांकि कुछ दक्षिणी राज्यों में गेहूं के भाव 5 हजार रुपये क्विंटल से भी ऊपर चले गए हैं।

दिल्ली मंडी लारेंस रोड

MP लाइन गेहूं का भाव 2800

UP लाइन गेहूं का भाव 2800

राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2800

दाहोद मंडी

गेहूं मिल भाव 2650

राजकोट मंडी

गेहूं भाव 2500 से 3200

श्री गंगानगर मंडी

गेहूं नेट भाव 2690

इंदौर मंडी

मिल गेहूं भाव 2600 से 2700

इटावा मंडी

गेहूं भाव 2500

अमृतसर

गेहूं भाव 2650

पटना

गेहूं भाव 2740

ग्वालियर

गेहूं भाव 2520

गोंडा

गेहूं भाव 2550

आगरा मंडी

गेहूं नेट भाव 2675

किच्छा मंडी

गेहूं नेट भाव 2690

अहमदाबाद मंडी

गेहूं भाव 2780 से 2800

भुवनेश्वर मंडी

गेहूं नेट भाव 2800

इंदौर मंडी

गेहूं छूट भाव 2800

लखीमपुर मंडी

गेहूं नेट भाव 2640

गोरखपुर मंडी

गेहूं भाव 2770

गोपाल प्रोटीन्स

गेहूं भाव 2610

कानपुर देहात मंडी

गेहूं नेट भाव 2595

रोहतक मंडी

गेहूं नेट भाव 2640

हाजीपुर मंडी

गेहूं नेट भाव 2730

जमशेदपुर मंडी

गेहूं नेट भाव 2730

धनबाद मंडी

गेहूं नेट भाव 2740

फर्रुखाबाद मंडी

गेहूं नेट भाव 2615

दरभंगा मंडी

गेहूं नेट भाव 2770

रांची

गेहूं भाव 2740