4 लाख की गाड़ी मिल रही है 80 हजार रुपए में, जानिए कहां
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, कम कीमत और लंबी माइलेज ये दो फीचर्स किसी भी Car को खरीदते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान में रखते जाते हैं और इसके चलते लगभग हर कंपनी की सस्ती और लंबी माइलेज वाली Car मार्केट में मौजूद है। इसमें हम बात कर रहे हैं Maruti Alto k10 के बारे में जो कम कीमत और माइलेज के लिए पसंद की जाती है और हाल ही में कंपनी ने इसका Update वर्जन मार्केट में लॉन्च किया है।
Phone13 पर मिल रही हैं 18 हजार से ज्यादा की छूट
Maruti Alto K10 Price की बात करें तो इसके बेस Model की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.83 लाख रुपये हो जाती है।
इस Car की नई कीमत के साथ ही हम यहां बता रहे हैं इसके Second Hand Model पर मिलने वाले उन ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये Car आपकी हो सकती है 80 हजार के बजट में फाइनेंस Plan के साथ।
बिना पैसे दिए घर ले जाएं Honda की ये दमदार BIke
Maruti Alto K10 के Second Hand मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स को हमने Second Hand गाड़ियां खरीदने बेचने और लिस्ट करने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिया है जिसमें हम आपके लिए बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।
Second hand Maruti Alto K10 पर मिलने वाला पहला Offer OLX वेबसाइट ले लिया गया है जहां दिल्ली नंबर वाला 2011 Model लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 80 हजार रुपये रखी गई है। इस Car को खरीदने पर किसी तरह का कोई Offer या Loan Plan साथ में नहीं मिलेगा।
VIP Car Number: हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों में है इस Car Number की कीमत
Maruti Alto K10 Second Hand Model पर मिलने वाला अगला Offer QUIKR वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इसका 2011 Model लिस्ट किया गया है जिसके लिए 95000 रुपये कीमत रखी गई है। इस Car के साथ कोई फाइनेंस Plan या Loan Offer नहीं मिलेगा।
Used Maruti Alto k10 को खरीदने के लिए तीसरा Offer CARTRADE वेबसाइट पर मौजूद है जहां इस Car का 2012 Model लिस्ट है। इस Car का रजिस्ट्रेशन दिल्ली नंबर पर है और इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है। इस Car को खरीदने पर आपको फाइनेंस Plan मिल सकता है।
फीचर्स से भरा हुआ है ये Tablet, कीमत है सिर्फ 5 हजार रुपए
यहां बताए जा रहे Maruti Alto k10 के Second Hand विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर खरीदने से पहले Car की असली कंडीशन और उसके पेपर को अच्छी तरह जांच लें उसके बाद ही पेमेंट करें।