बिना पैसे दिए घर ले जाएं Honda की ये दमदार BIke
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India अपनी सबसे पॉपुलर Bike Shine पर शानदार Offer लेकर आई है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली त्योहार के सीजन में Zero Down Payment और No Cost EMI जैसे Offers पेश किए हैं. इसका मतलब ये है कि आप बिना पेमेंट किए ही Honda शाइन को घर ले जा सकते हैं. भारत में Honda शाइन की बिक्री एक करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है. कंपनी इस Bike पर फिलहाल कई Offer पेश कर रही है.
6GB RAM और 4K डिस्प्ले वाला ये फोन, मिल रहा है आधे से भी कम रेट में
मिल रहे हैं ये Offer
Honda शाइन को खरीदने पर 5000 रुपये का Cashback Offer मिल रहा है. वहीं. आप Honda शाइन को Zero Down Payment पर घर लेकर आ सकते हैं. इसके अलावा इस Bike पर No Cost EMI का Offer भी उपलब्ध है. Honda शाइन (Honda Shine) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर ब्रांडों में से एक है. इसे दमदार इंजन के साथ अन्य शानदार फीचर्स के कारण खूब पसंद किया जाता है.
Flipkart Sale Last Day: सिर्फ 9800 में मिल रहा 51000 का Laptop, 12 बजे तक का है ऑफर
Honda शाइन की शुरुआती कीमत 77,861 रुपये है और ये 84,753 रुपये तक जाती है. ये कीमतें एक्स शोरूम हैं. कंपनी ने इस Bike के कंसोल में एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और ओडोमीटर जैसे फीचर्स दिए हैं. इनके अलावा इस Bike में कॉम्बी ब्रेक स्टेम, 5-स्टेप Adjustable सस्पेंशन, क्रोम फिनिश मफलर और कार्बारेटर कवर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.
इन Smartphones पर मिल रही है तगड़ी डील, ऑफर आज होने वाला है खत्म
अन्य मॉडल पर भी Offer
शाइन के अलावा Honda के अन्य व्हीकल पर भी Offer उपलब्ध है. Honda की स्कूटी पर Cashback Offer भी मिल रहा है. कंपनी 50,000 रुपये तक Transection करने पर अधिकतम 5000 रुपये का Cashback Offer दे रही है. वहीं IDFC First Bank के ग्राहकों को Credit Card से EMI पेमेंट करने पर इस Offer का लाभ मिल रहा है.
हालांकि उन्हें इसका लाभ 40,000 रुपये के Transection पर ही मिल जाएगा. Honda Motorcycle और Scooter इंडिया (HMSI) का Offer 31 अक्टूबर 2022 तक मान्य रहने वाला है. कंपनी ने ये Offer अपने सभी मॉडल्स के लिए पेश किया है.
Diwali Lighting: ये है नए जमाने की लाइट, अकेले ही चमका देगी आपका पूरा घर
सितंबर में बढ़ी बिक्री
Honda टू-व्हीलर्स इंडियन Market में लगातार तेजी से बढ़ रही है. सितंबर 2022 में भी कंपनी की टोटल सेल्स पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.6% बढ़ी. कंपनी ने कुल 5.18 लाख दोपहिया वाहन बेचे, जबकि सितंबर 2021 में ये संख्या 4.88 लाख थी.
