LG ने लॉन्च किया अब तक का सबसे अलग Smart LED TV, फीचर्स और कीमत देख खरीदे बिना नहीं रह पाएंगे
LG कंपनी ने मार्केट में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है LG का ये स्मार्ट टीवी अब तक का सबसे अलग स्मार्ट टीवी है कंपनी ने इस टीवी में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरी डिटेल्स...
HR Breaking News (ब्यूरो) : घर बैठकर अगर फिल्में और ओटीटी कंटेन्ट देखा जा रहा है तो उसका असली मजा एक स्मार्ट टीवी पर आता है. अगर आप भी फिल्मों का शौक रखते हैं लेकिन सिनेमा घर नहीं जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि एलजी (LG) ने मार्केट में एक नय स्मार्ट टीवी, LG OLED Flex TV LX3 Smart TV उतारा है. इस स्मार्ट टीवी के अनोखे डिस्प्ले और बाकी स्पेसिफिकेशन्स इसे आपके लिए एक अच्छी चॉइस बनाते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि इस स्मार्ट टीवी में ऐसा क्या खास है और इसके डिस्प्ले को लेकर इतनी बात क्यों की जा रही है..
LG ने लॉन्च किया Smart TV
ये भी जानें : Hyundai की इलेक्ट्रिक कार की धमाकेदार ऐंट्री, 24 घंटे में 37000 कार बुक
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, एलजी (LG) ने एक नय स्मार्ट टीवी, LG OLED Flex TV LX3 Smart TV लॉन्च किया है. इस स्मार्ट टीवी में एक अनोखा डिस्प्ले दिया गया है और फिलहाल इसे IFA 2022 में डेमो के लिए उपलब्ध किया जाएगा. इसको स्मार्ट टीवी के साथ-साथ एक कम्प्यूटर मॉनिटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानिए LG के स्मार्ट टीवी के फीचर्स
ये भी जानें : Oppo लाया आपके बजट का स्मार्टफोन, फीचर्स देख तुरंत खरीद लेंगे
अब चलिए बात करते हैं कि इस स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले अनोखा कैसे है. आपको बता दें कि LG OLED Flex TV LX3 Smart TV में 43-इंच का 4K डिस्प्ले दिया जा रहा है जो बेन्डेबल है यानी इसकी वजह से टीवी को एक फ्लैट और कर्व्ड पैनल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका फ्लेक्सिबल पैनल 900R तक का मैक्सिमम कर्वेचर ऑफर कर सकता है. यही वजह है कि इस टीवी को गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
LG OLED Flex TV LX3 Smart TV
बेन्डेबल डिस्प्ले के साथ इस स्मार्ट टीवी के कर्वेचर को ऑटोमैटिकली या फिर मैनुअली एडजस्ट किया जा सकता है. इस टीवी को 42-इंच के सिंगल वेरिएंट में खरीदा जा सकता है और इसमें आपको 4K का डिस्प्ले और 120Hz का रेसोल्यूशन सपोर्ट दिया जा रहा है. इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है और गेमिंग की नजर से इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो-लेटेंसी मोड दिया गया है. इतना ही नहीं, ये टीवी G-Sync और AMD Free Sync के साथ कम्पैटिबल भी है. 40W के स्पीकर सिस्टम वाले इस स्मार्ट टीवी में LG Alpha 9 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है।
ये भी जानें : सिर्फ 165 रुपये में खरीदें Nokia का धांसू फोन, एक बार चार्ज करने पर 35 दिन का बैटरी बैकअप
फिलहाल इसकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं हुआ है और यह भी नहीं बताया गया है कि इसे कौन से देशों में और कब उपलब्ध किया जाएगा।