मात्र 11 रुपये में Amazon पर मिल रहे Lava Probuds N11
HR Breaking News, Digital Desk- Lava ने अपना लेटेस्ट नेकबैंड Probuds N11 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह नेकबैंड बेहतरीन साउंड आउटपुट के साथ बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस ऑफर करता है
लावा प्रोबड्स एन11 को देश में ड्यूल हॉलस्विच फंक्शन, प्रो गेम मोड जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। सबसे खास बात है कि लावा पहली सेल में यूजर्स को यह नेकबैंड सिर्फ 11 रुपये में ऑफर कर रही है। जानें क्या है यह नया ऑफर और इसके बारे में सबकुछ.
Lava Probuds N11 Price, Offers-
लावा प्रोबड्स एन11 को 10 सितंबर, 2022 से होने वाली सेल में ऐमजॉन इंडिया पर सुबह 11 बजे 11 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऑफर 12 सितंबर, 2022 तक चलेगा। यानी 3 दिन तक सुबह 11 बजे इस नेकबैंड को 11 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलवा 13 सितंबर से 16 सितंबर के बीच नेकबैंड को स्पेशल ऑफर के तहत 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
लॉन्च ऑफर खत्म होने के बाद 17 सितंबर, 2022 से लावा प्रोबड्स एन11 नेकबैंड को देशभर में लावा ई-स्टोर, ऐमजॉन और कंपनी के ऑफलाइन रिटेल स्टोर से 1,499 रुपये में लिया जा सकेगा। यह नेकबैंड फायरफ्लाई ग्रीन, काई औरेज और पैंथर ब्लैक कलर में आता है।
Lava Probuds N11 Features-
नए लावा प्रोबड्स एन11 में ड्यूल हॉलस्विच फंक्शन- डैश स्विच, टर्बो लैटेंसी और प्रो गेम मोड, एन्वायरन्मेंट नॉइज़ कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 280mAh की बैटरी क्षमता मिलती है जिससे 42 घंटे तक का प्लेटाइम मिलने का दावा किया गया है। लावा के इस नेकबैंड को लेकर दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 13 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा।
लावा का यह नेकबैंड ENC फीचर के साथ आता है, जिससे कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर कॉल के दौरान नॉइज़ फ्री वॉइस मिलती है। मैग्नेटिक हॉलस्विच- डैशस्विच के चलते मैग्नेटिक बड्स को आपस में मिलाकर या अलग करके म्यूजिक को Play/Pause या कॉल को Answer /Cut किया जा सकता है।
प्रोबड्स एन11 में 12mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जो पावरफुल साउंड डिलीवर करते हैं। ड्यूल कनेक्टिविटी के साथ ईयरफोन को परिवार के सदस्य या दोस्त के साथ शेयर किया जा सकता है। ये नेकबैंड ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और IPX6 वॉटर-रेजिस्टेंट टेक्नोलॉजी ऑफर करते हैं
यानी पसीने और धूल में भी यह नेकबैंड काम करेगा। इसके अलावा यह नेकबैंड Google और सीरी वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट करता है। डिवाइस में ड्यूल कनेक्टिविटी फीचर भी है ताकि एक समय में एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट हो सकें। इस प्रॉडक्ट के साथ 12 महीने यानी 1 साल की वॉरंटी भी है। इसके अलावा कंपनी दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी और Gaana सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।