Chanakya Niti इन 7 चीजों को भूलकर भी न लगाएं पैर, पीढ़ियों तक लगेगा दोष
 

Chanakya Niti आचार्य चाणक्य द्वारा इन सात चीजों को पैर न लगाने को लेकर मना किया गया है। आचार्य के अनुसार इन सात चीजों के पैर लगाने से न केवल इंसान का जीवन नष्ट हो जाता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका दोष लगता है। आइए जानते है विस्तार से 
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,भारतीय संस्कृति में बचपन से ही ये संस्कार दिए जाते हैं कि जो बड़े हैं, सम्मानीय लोग हैं, या वस्तुएं हैं, उन्हें कभी पैर नहीं मारना चाहिए. ऐसा करने से हम पाप के भागी बनते हैं. चाणक्य नीति भी हमें यही सिखाती है. चाणक्य की नीति जीवन को सरल और आसान बनाती है और जीवन जीने का सही तरीका बताती है.आचार्य चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में ऐसे 7 लोगों का जिक्र किया है जिन्हें गलती से भी पैर नहीं लगाना चाहिए. वरना मनुष्य की आने वाली पीढ़ियों तक को दोष लगता है और धीरे-धीरे उस कुल का नाश भी हो जाता है.


1. अग्नि को ना लगाएं पैर
हिंदु धर्म में अग्नि को बहुत शुद्ध माना जाता है. चाणक्य के अनुसार अग्नि को देवता माना जाता है और उसको देवता तुल्य माना जाता है. कुछ भी शुभ कार्य करते समय अग्नि को साक्षी मानकर वचन लिया जाता है. अगर गलती से भी अग्नि में पैर लग जाए तो छूकर माफी मांग लें. 


2. कुंवारी कन्या को पैर ना लगाएं
चाणक्य नीति के अनुसार इंसान को कुंवारी कन्या को भूलकर भी पैर नहीं लगाना चाहिए. कुंवारी कन्या को देवी के तुल्य समझा जाता है. इसलिए कन्या को अपना पैर कभी ना छूने दें और अगर गलती से पैर लग जाए तो तुरंत माफी मांग लें. ऐसा ना करने पर आप संकट में पड़ सकते है. 


3. आध्यात्मिक गुरु को ना लगाएं
हिंदु धर्म के अनुसार गुरु को माता-पिता से भी बढ़कर माना गया है. गुरु का हमेशा सम्मान और आदर करना चाहिए और उनके पैर हमेशा छूने चाहिए. जो लोग गुरु का आदर नहीं करते और उनका अपमान करते है उनका सर्वनाश जाता है. गुरु को गलती से भी कभी पैर ना लगाए.

4. ब्राह्मण का करें आदर
हिंदु धर्म में ब्राम्हण का बहुत महत्व बताया गया है. समाज में ब्राम्हण का दर्जा बहुत ऊपर है और इसलिए ब्राम्हणों को कभी भी पैर नहीं सगाना चाहिए. अगर आपसे गसती से पैर लग गए हो तो तुरंत माफी मांग लें.

5. बड़े बुजुर्ग का करें सम्मान
घर के बड़े-बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए. बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उन्हें गलती से भी पैर ना लगाएं. जिस घर में बड़ो का आदर नहीं होता उस घर में सुख समृद्धि नहीं होती है.

6. शिशु को कभी पैर ना लगाएं
चाणक्य की नीतिशास्त्र के अनुसार हिंदु घर्म के अनुसार शिशु को भगवान का रूप माना जाता है. बच्चों का पैर छुना चाहिए और अपना पैर कभी ना लगने दें.


7. गाय को कभी पैर ना लगाएं
हिंदु धर्म में गाय को माता का रूप माना गया है. गाय के दूध को बहुत शुद्ध माना गया है. गाय के गोबर के उपले बनाकर इसे खाना बनाने में उपयोग किया गया जाता है. गाय को कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए. अगर गलती से पैर लग जाए तुरंत माफी मांग लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. hrbreakingnews.com  एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है.)