Gold Price Today: आज सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जल्दी चेक करें लेटेस्ट रेट्स
सोने-चांदी की कीमत में आज फिर बड़ी गिरावट हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में आज सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट्स.
HR Breaking News, Digital Desk- ग्लोब्ल मार्केट में सोने-चांदी की कीमत में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट दिखी है. आज सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर रही जबकि चांदी का भाव 57 हजार रुपये प्रति किलो है. आज 999 शुद्ध 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 50301 रुपये है जबकि जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) में 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, आज सोने की कीमत 50301 रुपये पर आ गई है. आइये चेक करते हैं लेटेस्ट रेट्स.
सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव-
शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50502 50301 201 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50300 50100 200 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46260 46076 184 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37877 37726 152 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29544 29426 118 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 57419 57042 377 रुपये
7 महीने के निचले स्तर पर आया था सोना-
सोमवार सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर का रेट दोपहर 12.30 बजे के करीब 46 रुपये की तेजी के साथ 50361 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी समय चांदी 120 रुपये टूटकर 57360 रुपये प्रति किलो पर देखी गई. इससे पहले सेशन में सोना 50230 रुपये पर और चांदी 57480 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. पिछले दिनों सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल तक गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई थीं. आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दिख रही है.