Indian Railway- रेलवे ने एजेंट्स का झंझट किया खत्म, अब नए ऑप्शन पर मिलेगा कंफर्म तत्काल टिकट 
 

कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब रेलवे ने इसे आसान कर दिया है। अब से रेलवे ने एजेंट्स के झंझट को खत्म कर दिया है। अब IRCTC के एक ऑप्शन से आप आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके  लिए आपको मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल करना होगा. इसकी पूरी  डिटेल्स जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- अभी फेस्टिव सीजन चल रहा है. इस त्योहार के मौसम में कई लोग घर जाना चाहते हैं. लेकिन, ट्रेन टिकट कन्फर्म ना होने की वजह से जा नहीं पाते हैं. इस सीजन  वेटिंग टिकट कन्फर्म होने का चांस भी काफी कम होता है. लेकिन, Tatkal Ticket Booking के ऑप्शन से आप कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं.  


हालांकि, डिमांड ज्यादा होने की वजह से लोगों को कई बार तत्काल टिकट मिल नहीं पाता है. इसके लिए वो एजेंट्स का भी चक्कर लगाने लगते हैं. लेकिन, यहां पर एक तरीका बता रहे हैं जिससे आपको एजेंट्स के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. 

IRCTC के इस फीचर से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. कन्फर्म टिकट मिलने  का चांस भी काफी ज्यादा होगा. यहां पर हम बात कर रहे हैं IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर की. इससे आपका काफी ज्यादा समय टिकट बुकिंग करते समय बचेगा और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा.  


मास्टर लिस्ट फीचर का करें यूज-

मास्टर लिस्ट फीचर से आप पहले से यात्रियों के नाम को भरकर रख सकते हैं. इससे टिकट बुक करते समय आपको नाम को फिर से टाइप करने की जगह केवल ऑप्शन में से सेलेक्ट करना होगा. इससे आपका काफी समय बचेगा और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.  

सबसे पहले आप IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर लें. इसके बाद IRCTC अकाउंट लॉगिन कर लें. फिर आपको यहां दिए गए ऑप्शन में से मास्टर लिस्ट फीचर का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. यहां पर आप उन यात्रियों की डिटेल्स भर दें जिनके लिए आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं. 

तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने पर आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स सेलेक्ट कर सकते हैं. इससे आपका काफी ज्यादा समय बचेगा. इसके अलावा आप पेमेंट करते समय अगर UPI पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो पेमेंट काफी तेज होगी और यहां भी टिकट बुकिंग में काफी समय बचेगा. 

इससे काफी ज्यादा संभावना बढ़ जाती है कि आपको कन्फर्म तत्काल टिकट मिल जाए. हालांकि कई बार बिजी रूट्स में कन्फर्म टिकट बुकिंग में दिक्कत आती है. लेकिन, ये तरीका ज्यादातर समय काम करता है.