RBI News : अगर आपका भी है इन बैंकों में पैसा तो पढ़ ये खबर, RBI ने रद्द कर दिया इन बड़े बैंकों का लाइसेंस, जल्दी बंद हो जायेंगे ये Bank
RBI ने आज इन बड़े बैंकों का लाइसेंस रद्द करने का एलान किया है जिससे ये बैंक जल्दी ही बंद हो जायेंगे तो ऐसे में अगर आपका पैसा भी इन बैंकों में हैं तो जल्दी से निकाल लें नहीं तो आपको हो जाएगी बड़ी दिक्कत
HR Breaking News, New Delhi : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से दो नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. आरबीआई (RBI) की तरफ से बताया गया कि पुणे स्थित कुडोस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Kudos Finance and Investments Pvt Ltd) और मुंबई स्थित क्रेडिट गेट (Credit Gate Pvt Ltd.) का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. दोनों एनबीएफसी लोन देने के मामले में नियामकीय चूक में शामिल थे.
पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया
रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द (CoR) होने के बाद दोनों एनबीएफसी (NBFC) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFI) का कारोबार नहीं कर सकते. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘... एनबीएफसी (NBFC) के पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया है. पंजीकरण तीसरे पक्ष के ऐप के माध्यम से डिजिटल ऋण परिचालन के काम में आउटसोर्सिंग और उचित व्यवहार गतिविधियों को लेकर आरबीआई के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण रद्द किया गया है.’
ग्राहकों का अनुचित उत्पीड़न किया था
आरबीआई के अनुसार उपरोक्त दोनों एनबीएफसी अधिक ब्याज वसूलने से संबंधित मौजूदा नियमों का भी पालन नहीं कर रही थीं. साथ ही लोन रिकवरी को लेकर ग्राहकों का अनुचित उत्पीड़न किया था. फरवरी की शुरुआत में आरबीआई ने क्रेजीबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Krazybee Services Private Ltd) पर 42.48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. क्रेजीबी के रिकवरी एजेंट की तरफ से लोन कलेक्शन के समय ग्राहकों को परेशान करने की बात सामने आई थी.