home page

Bank Close : अगले हफ्ते सातों दिन बैंक रहेंगे बंद , पहले ही निपटा लें सारे काम

RBI ने हाल ही में छुट्टियों की लिस्ट जारी की है , अगले हफ्ते सातों दिन बैंक बंद रहेंगे, ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी काम है तो आप पहले ही निपटा लें।  यहां चैक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट  
 | 

HR Breaking News, New Delhi : आने वाले दिनों में अगर आपका भी बैंक जाने का प्लान है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है. आरबीआई (RBI) ने बताया है कि बैंक जाने वाले ग्राहक अपने काम निपटाने से पहले एक जरूरी लिस्ट चेक कर लें. फरवरी सिर्फ 28 दिन का महीना है और इसमें से 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. आने वाले हफ्ते में लगातार 3 दिन बैंक नहीं खुलेंगे. तो ऐसे में आप आरबीआई की ओर से जारी की गई लिस्ट जरूर चेक कर लें-

ऑनलाइन सुविधाओं का ले सकते हैं फायद
रिजर्व बैंक की ओर से पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फरवरी में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इन सबके बीच में आप ऑनलाइन लेनदेन का फायदा ले सकते है.

आगे किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक-
>> 15 फरवरी 2023 - Lui-Ngai-Ni की वजह से इंफाल के बैक बंद रहेंगे
>> 18 फरवरी 2023 - महाशिवरात्रि की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
>> 19 फरवरी, 2023 - रविवार की वजह से पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे
>> 20 फरवरी, 2023 - स्टेट डे की वजह से आइजॉल में बैंक बंद रहेंगे
>> 21 फरवरी, 2023 - लोसार की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
>> 25 फरवरी, 2023 - चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
>> 26 फरवरी, 2023 - रविवार की वजह से पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे

रिजर्व बैंक की लिस्ट करें चेक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.