Success Story - शादी के 2 महीने बाद IAS टीना डाबी और उनके पति के बीच आ गई 486 KM की दूरी, जानिए वजह
 

शादी के दो महीने बाद ही IAS टीना डाबी व प्रदीप गवांडे के बीच दूरिया आ गई है। दरअसल हुआ यूं कि टीना डाबी की शादी होने के बाद ही उनका तबादला हो गया। जिसके चलते उनके और उनके पति के बीच 486 KM की दूरी आ गई। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- यूपीएससी टॉपर और राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी फिर सुर्खियों में हैं। एक दिन पहले ही उनके पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर खान ने डॉ. महरीन काजी से सगाई की है। जबकि राजस्थान में अफसरों के तबादलों से आईएएस टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे के बीच पोस्टिंग जगह के लिहाज से 480 किलोमीटर की दूरी बढ़ गई है।

छह जिलों में कलेक्टर व तीन में एसपी बदले-


दरअसल, राजस्थान में आईएएस व आईपीएस अधिकारियों में तबादले हुए हैं। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 29 आईएएस व 16 आईपीएस अफसरों को इधर-उधर किया है। इनमें छह जिले जयपुर, अलवर, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, बूंदी में कलेक्टर और तीन जिले प्रतापगढ़, झुंझुनूं व दौसा में पुलिस अधीक्षक बदले हैं।


टीना डाबी बनीं जैसलमेर कलेक्टर-


राजस्थान कैडर की सबसे फेमस आईएएस अधिकारी टीना डाबी को जैसलमेर जिला कलेक्टर पद पर लगाया गया है। बतौर जिला कलेक्टर यह टीना डाबी की पहली पोस्टिंग है। वहीं इनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर पद पर लगाया है। इससे पहले टीना डाबी और प्रदीप गंवाडे जयपुर में पोस्टेड थे। अब इनका जैसलमेर व उदयपुर ट्रांसफर होने से इनके बीच 486 किलोमीटर की दूरी हो गई है। पहले टीना डाबी संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर और प्रदीप गवांडे संयुक्त शासन सचिन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर में कार्यरत थे।


इन आईएएस के हुए तबादले-


1. आईएएस वीणा प्रधान को आयुक्त विभागीय जांच विभाग जयपुर

2. कैलाश चंद मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर
3. डॉ. प्रतिभा सिंह को निदेशक पंचायती राज जयपुर
4. विजयपाल सिंह को प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम जयपुर
5. रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग


6. रश्मि गुप्ता निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग जयपुर
7. विश्राम मीणा सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं आयुक्त नगर निगम हैरिटेज जयपुर
8. प्रकाश राजपुरोहित जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर
9. डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अलवर
10. विश्वमोहन शर्मा संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग


11. नकाते शिवप्रसाद मदन प्रबंध निदेशक रीको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली मुंबई औधोगिक कॉरिडोर जयपुर
12. संदेश नायक निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर
13. अनिल कुमार अग्रवाल जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर
14. ओमप्रकाश कसेरा आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर
15. आशीष गुप्ता आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रोधौगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर


16. डॉ. प्रदीप के गवांडे को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर
17. डॉ. मनीषा अरोड़ा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकर्घा विकास निगम
18. डॉ. इंद्रजीत यादव जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर
19. टीना डाबी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर
20. प्रताप सिंह प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
21. डॉ. अमित यादव संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी


22. डॉ. रविंद्र गोस्वामी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बूंदी
23. अर्तिका शुक्ला, सीईओ जिला परिषद अलवर
24. अवधेश मीणा आयुक्त जेडीए जोधपुर
25. डॉ. गौरव सैनी सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस जयपुर
26. सुशील कुमार आयुक्त नगर निगम अजमेर
27. देवेंद्र कुमार संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर


28. श्रीनिधि बीटी को सीईओ जिला परिषद भरतपुर
29. टी शुभमंगला को सीईओ जिला परिषद् सिरोही

16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले-


 1. प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी कोटा रेंज
 2. गौरव श्रीवास्तव को आईजी भरतपुर रेंज 
3. विकास कुमार को आईजी एटीएस जयपुर 
4. कैलाश चंद विश्नोई को एसीपी, आयुक्तालय जयपुर


5. श्वेता धनकड़ को पुलिस उपयुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, जयपुर 
6. प्रीति जैन को निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी जयपुर 
7. प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर 
8. राजीव पचार को पुलिस उपयुक्त (पूर्व) आयुक्तालय जयपुर 


9. प्रहलाद सिंह किशनियाँ पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर
10. अनिल कुमार को एसपी प्रतापगढ़ 
11. मृदुल कच्छावा को एसपी झुंझुनूं
 12. डॉ. अमृता दुहन को पुलिस उपायुक्त जोधपुर (पूर्व) 
13. वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) 


14. राजकुमार चौधरी को कमांडेंट 10वीं बटालियन, आरएसी बीकानेर 
15. संजीव नैन एसपी दौसा 
16. योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (दक्षिण)