Haryanvi Video : सपना चौधरी का तेरी अखियां का यों काजल गाने पर डांस वीडियो हुआ हिट, फैंस ने 103 मिलियन बार देखा 

Sapna Choudhary Dance Videos: हरियाणा की डांसिं क्वीन सपना चौधरी का तेरी अखियां का यों काजल गाने पर  डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 103 मिलियन बार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना के हॉट ठुमकों के फैंस दीवाने हो गए. देखें-वीडियो

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : Haryanvi Dancer: सपना चौधरी का हिट हरियाणवी डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी अपने हिट हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी अखियां का यों काजल' पर डांस कर रही हैं और उनका वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. सपना चौधरी के इस पुराने वीडियो को उनके फैंस खूब देखने पसंद कर रहे हैं और हरियाणवी डांसर के डांस को खूब इंजॉय कर रहे हैं।

ये भी देखें : आर.सी उपाध्याय ने दिखाए ऐसे लटके-झटके, फैंस के उड़े होश

मिल चुके हैं 103 मिलियन से ज्यादा व्यूज़

सपना चौधरी का ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि इसे 103 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी नीले रंग के सूट में बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं और उनका डांस हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑडियंस भी सपना को देखकर जबरदस्त अंदाज में झूमते दिखाई दे रहे हैं।


कुछ घंटे के चार्ज करती हैं इतने लाख

ये भी देखें :  गोरी नागोरी ने अपने कटीले हुस्न से फैंस के दिलों को किया घायल

सपना चौधरी किसी एक शो में कुछ घंटे परफॉर्म करती हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक शो के सपना 25-30 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी ये फीस वाकई हैरान करने वाली हैं लेकिन सपना की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस पर विश्वास करना मुश्किल नहीं।

म्यूजिक वीडियो के लिए लेती हैं इतने लाख 

<a href=https://youtube.com/embed/lfiWX3E4-yg?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/lfiWX3E4-yg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ये भी देखें :  गोरी नागोरी ने अपने ठुमकों से हिलाया स्टेज, फैंस बोले- 'बम में दम है'


सिर्फ स्टेज शो ही नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो के लिए भी सपना चौधरी लाखों में भारी भरकम फीस चार्च करती हैं. एक अनुमान के मुताबिक वो एक गाने के 50 लाख तक लेती हैं. वहीं सपना का हर गाना जबरदस्त हिट रहता है.