Huma Qureshi: इस एक्टर के इश्क में गिरफ्तार है हुमा कुरैशी, फिल्म में किया था साथ काम
 

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। हाल ही में हुमा ने एक बड़ा खुलासा किया है। हुमा इस एक्टर की दीवानी है। हुता ने कहा की उनसे नजरें हटाने को भी दिल नहीं करता है। हुमा उन्हें बेहद पसंद करती है। 

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : हुमा कुरैशी हाल ही में अपनी वेब सीरीज महारानी 2 की स्टार कास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची। जहां उन्होंने होस्ट कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह के साथ खूब गपशप की। बातचीत में हुमा ने बताया कि बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) की वह बेहद पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने धक-धक गर्ल के बारे में कई सारी बातें भी शेयर की।

'डेढ़ इश्किया' में साथ किया था काम

ये भी देेखें : आर.सी उपाध्याय ने दिखाए ऐसे लटके-झटके, फैंस के उड़े होश


हुमा कुरैशी और माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit ) ने डार्क कॉमेडी फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में साथ काम किया था। फिल्म से जुड़ी अपनी यादों के बारे बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह फिल्म के सेट पर उन्हें देख हैरान रह जाती थीं।


 

हुमा ने कहा, "मैं उन्हें परफॉर्म करते हुए देखती थी और मेरे लिए उनसे अपनी आंखें हटा पाना मुश्किल हो जाता था। मुझे लगता है कि हर लड़की उनकी तरफ ऐसे ही देखती होगी और जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मैं नर्वस और एक्साइटेड दोनों साथ में थी।"


डाउन टू अर्थ हैं माधुरी 


एक व्यक्ति के रूप में माधुरी के बारे में बात करते हुए हुमा ने बताया कि वे डाउन टू अर्थ हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह सेट पर एक सुपरस्टार होने के बावजूद माहौल को बहुत ही आरामदायक बना देती थीं और अक्सर हुमा से अपने परिवार और बच्चों के बारे में बातचीत करती थीं।

हुमा ने कहा, "वह बहुत प्यारी इंसान हैं, वह माहौल को बहुत सहज बना देती थीं। वह मुझसे अपने घर और अपने बच्चों के बारे में बात करती थीं, बिल्कुल किसी आम लड़की की तरह और किसी भी साधारण हाउस वाइफ की तरह।"

ये भी देखें : गोरी नागोरी ने अपने कटीले हुस्न से फैंस के दिलों को किया घायल


महारानी 2 की स्टार कास्ट आई साथ


 

ये भी देखें : नम्रता मल्ला की चिकनी जवानी देख पवन सिंह हुए फिदा, फिर किया ये काम...


द कपिल शर्मा शो में हुमा कुरैशी(Huma Qureshi) के साथ महारानी 2 के एक्टर सोहम शाह, अमित सियाल, प्रमोद पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अनुजा साठे भी स्पेशल गेस्ट के रूप में आए। शो में सोहन शाह अपने साथ राजस्थानी मिठाई घेवर भी लेकर आए, जिसे शो के दौरान जज अर्चना पूरन सिंह ने यह कहते हुए अकेले ही खत्म कर दिया कि तुरंत नहीं खाया तो खराब हो जाएगा। हालांकि, कपिल ने भी अपने अंदाज में तुरंत जवाब दिया और कहा कि घेवर 10-15 दिनों तक रखा जा सकता है।