Aaj ka Rashifal 16 June 2024 : इन राशि वालों को मिल सकती है नई नौकरी, जानिए अपना दैनिक राशिफल...

Aaj ka Rashifal 16 June 2024 : रविवार 16 जून को तिथि दशमी, गंगा दशहरा है। इस दिन गंगा स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है। चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा जबकि हस्त नक्षत्र और वरियान योग रहेगा। जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक (aaj ka rashifal) राशिफल....
 

HR Breaking News, Digital Desk - 16 June 2024 ka Rashifal: रविवार 16 जून को तिथि दशमी, गंगा दशहरा है। इस दिन गंगा स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है। हस्त नक्षत्र और वरियान योग रहते हुए चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा। जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल....

1. मेष राशि
इस राशि के लोगों के काम को पसंद किया जाएगा, इसलिए काम को पूरी ईमानदारी के साथ ही करने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग को प्रोडक्ट क्वालिटी को बेहतर  बनाने के लिए कुछ प्रयास करने चाहिए. रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलने के साथ ही युवा वर्ग को इससे लाभ भी मिलेगा. व्यक्तिगत समस्याओं में  उलझने के कारण घर के कामों को लेकर टालमटोल कर सकते हैं. सेहत में चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें क्योंकि फैटी लिवर के साथ कुछ अन्य समस्या  भी हो सकती है.

2. वृष राशि
अपने काम के साथ दूसरे लोगों को गाइडेंस देनी पड़ सकती है, खासतौर पर उन लोगों को समय देना है जिन्होंने अभी ज्वाइन किया है. व्यवसायियों की आमदनी की स्थिति जो बीते दिन किसी कारणवश गड़बड़ हो गई थी, तो आज उसमें सुधार होगा.  प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर को समय देना शुरु करें. करीबी रिश्तेदार के यहां जाना हो सकता है, उनसे मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेगी. शुगर मरीज की सेहत कुछ नरम हो सकती है, इसलिए पहले से ही सेहत का ध्यान रखें.

3. मिथुन राशि
काम अधिक है, तो  कार्यों  की प्राथमिकता तय करने के बाद ही  काम की शुरुआत करनी चाहिए. व्यापार स्थल पर अपने अधीन कार्य करने वालों के साथ मधुर वाणी का प्रयोग करें और उनका सहयोग कर उनकी शुभकामनाएं बटोरें. युवा वर्ग छुट्टियों को व्यर्थ न जाने दें बल्कि कला या जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी क्षेत्र में अभ्यास करते रहें.  ग्रहों का ताप दांपत्य जीवन में तनाव पैदा करा सकता है और यदि तनाव पहले से है तो आशंका है कि स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है. कंधों में दर्द उठ सकता है इसलिए आपको किसी तरह का वजन उठाते समय सावधान रहना चाहिए.

4. कर्क राशि
सीनियर की राय कर्क राशि के लोगों के लिए गुरु मंत्र साबित होगी, इसलिए निःसंकोच सीनियर से सलाह लेते रहें. शेयर मार्केट में  निवेश करने के लिए समय अच्छा  है, लेकिन अनुभवी व्यक्ति  की सलाह के बगैर निवेश करने से बचना है. पार्टनर से मिलने का विचार बना सकते हैं, खासतौर से वह लोग जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है. घर में यदि किसी के साथ भी कोई मतभेद चल रहा था, तो वह खत्म होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन शारीरिक स्थिति अच्छी रहेगी और पुराने रोगों में सुधार होगा.

5. सिंह राशि
इस राशि के लोगों के करियर में बड़ा परिवर्तन होता दिखाई दे रहा है, नई नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. अब तय आपको करना है कि इसे किस दिशा में ले जाना है. उधारी व्यापारी वर्ग के लिए तनाव का कारण बन सकती है, आज के दिन दिमाग कर्ज अदायगी को लेकर उथल पुथल मची रहेगी. आध्यात्मिकता से जुड़ने का समय है, इष्ट आराधना से दिन की शुरुआत करने की कोशिश करें, जिससे पूरा दिन मंगलमय रहे. खर्च बढ़ सकते हैं, बड़े बुजुर्गों की सेहत को लेकर अलर्ट रहें. तनाव कम करने पर  फोकस करें जितना समय ध्यान और मेडिटेशन को देंगे, उतनी ही जल्दी मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे.

6. कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों की बॉस के साथ कुछ कहा सुनी होने की आशंका है, बातों को गहराई से सोचने विचारने के बाद ही कुछ बोलना ठीक होगा. मानसिक उलझनों के कारण कारोबार से जुड़े निर्णय पर शंका होगी, जिस कारण निर्णय में बदलाव कर सकते हैं. ग्रहों की चाल उदासी का कारण बन सकती है, यदि दोस्तों के साथ बाहर घूमने के प्लान बनाए थे तो वह किसी कारण कैंसिल करने पड़ सकते हैं. बड़े भाई और पिता के साथ  जरूरी बातों को लेकर बैठक होने की संभावना है. शारीरिक दिक्कतों को सामान्य न मानते हुए डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि अन्य कोई बीमारी होने की आशंका लग रही है.

7. तुला राशि
जो लोग वर्क फ्रॉम होम है, उन्हें कार्यस्थल की ओर से बुलावा आ सकता है, इसलिए छुट्टी का आनंद लेने के लिए बाहर जाने का प्लान तो बिल्कुल न बनाए. स्टेशनरी का काम करते हैं, उनके लिए दिन लाभदायक रहने वाला है. सामाजिक कार्यों में योगदान करने के लिए युवा वर्ग आगे बढ़कर आएंगे,  आज का दिन दूसरों की सेवा करने के लिए है. घर के छोटे सदस्यों के रवैये से कुछ परेशान नजर आ सकते हैं, उनकी संगत आपके लिए चिंता का विषय बनेगी. आंखों में दर्द  और जलन की शिकायत हो सकती है, घरेलू उपचार की जगह नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें.

8. वृश्चिक राशि
आज का दिन इस राशि के लोगों से अधिक मेहनत कराने के फिराक में  है, काम इतने ज्यादा होंगे कि न चाहते हुए भी ओवरटाइम करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग को न केवल धन की बर्बादी बल्कि समय व्यय की ओर भी ध्यान देना है, क्योंकि समय भी बड़ा कीमती है. लाइफस्टाइल मेंटेन के चक्कर में फंसकर युवा वर्ग धन अधिक खर्च कर सकते हैं. परिवार के प्रति ज्यादा रिस्पांसिबल बनेंगे ज्यादा से ज्यादा दायित्व अपने कंधे पर लेकर उसे पूरा करने के काम में लग जाएंगे. वाहन चलाते समय अलर्ट रहना है क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.

9. धनु राशि
धनु राशि के मार्केटिंग लाइन से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है, टारगेट अचीव करने में सफल होंगे. आर्थिक चोट लगने की आशंका है, इसलिए व्यापारी वर्ग को सतर्कता के साथ सारे कार्य करने होंगे. जो युवा ड्राइविंग सीख रहे है उन्हें बहुत सावधानी के साथ वाहन चलाना है, क्योंकि चोट लगने की आशंका है. पारिवारिक सदस्यों के साथ मेलजोल बनाकर रखें, क्योंकि बाहरी लोगों से पीड़ मिलने पर अपने लोग ही मरहम लगाने का काम करते हैं. सेहत आज के दिन सामान्य रहेगी, छोटी-मोटी दिक्कतों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.

10. मकर राशि
मकर राशि के लोगों को वाणी के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, जो भी बोले सोच समझकर ही बोले. व्यापारी वर्ग सोशली एक्टिव रहें, न केवल आजीविका बल्कि सामाजिक तौर पर भी आप को इसका लाभ मिलेगा. युवा वर्ग को तुलनात्मक भाव से बचना है, मन में कई तरह के नकारात्मक विचार और पिछली गलतियों को लेकर अफसोस हो सकता है. घर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कभी शांत रहना भी जरूरी होता है, जिस कारण आज आप मौन रहेंगे. सेहत में लापरवाही पुराने रोगों को फिर से न्योता दे सकती है, इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे.

11. कुंभ राशि
सहकर्मियों से संपर्क कमजोर हो सकते हैं, उन्हें मजबूत करने पर फोकस करें वर्तमान समय में यह आपके लिए बेहद जरूरी है. व्यापारी वर्ग वाकपटु लोगों से बहुत सावधान रहें, वरना वो आपको ठग सकते हैं. युवा वर्ग को अजनबी व्यक्ति के साथ मेलजोल बढ़ाने से बचना है, उन्हें घर तक लाने की भूल तो बिल्कुल न करें. संतान को नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाते रहे क्योंकि लोगों के बीच वह कुछ ऐसा कर  सकते हैं, जिस कारण शर्मिंदा होना पड़ सकता है. हेल्थ में हाइजीन रहे साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें क्योंकि इंफेक्शन होने का डर है.

12. मीन राशि
इस राशि के लोगों को बॉस की गैर हाजिरी में कुछ निर्णय लेने पड़ सकते हैं, बॉस से संपर्क करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे. व्यापारी वर्ग के लिए दिन तो सामान्य रहेगा, लेकिन शाम तक कुछ अप्रिय घटना घटित होने से मूड खराब हो सकता है. युवा जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए, डेली रूटीन में कुछ बदलाव करें. यदि किसी यात्रा पर जाना तय है तो प्रयास करें कि जीवनसाथी और परिवार की रजामंदी से ही बाहर जाएं. सेहत में पेट को तंदुरुस्त बनाए रखें इसके लिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें.