home page

Electric scooter: लें आएं Hero का ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज में देता है 165 किमी की रेंज

Hero Electric: आज हम आपको हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)के ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताना चाह रहे हैं. जो किफायती दाम के साथ काफी ज्यादा रेंज देता है. यह एक बार चार्ज करने पर 85 से 165 किमी की रेंज देता है. जानें पूरी जानकारी..
 | 
 165 किमी की रेंज देता है Hero का ये  इलेक्ट्रिक स्कूटर

HR Breaking News, New Delhi:   इलेक्ट्रिक स्कूटर(electric scooter) लेने में पहला नाम हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)का आता है. ये स्कूटर स्टाइलिश होने के साथ दमदार होती है. इनकी रेंज अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा होती है.   हीरो मोटोकॉर्प कंपनी(Hero Motocorp Company) की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने जबरदस्त बैटरी रेंज, शानदार लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ एंट्री लेवल और मिड रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं. भारत में हीरो एक प्रतिष्ठित ब्रांड है. हीरो की ग्राहकों के बीच क्रेडिबिलिटी ही उसे नंबर वन टू-व्हीलर कंपनी बनाती है.

इसे भी देखें :  मार्केट में आया सिंगल चार्ज में 181Km की रेंज देन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए बुकिंग की प्रोसेस

इलेक्ट्रिक स्कूटर का बढ़ रहा है बाजार


हीरो अपने नए प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मार्केट में बहुत तेज गति से पैर जमा रहा है. तमाम दोपहिया गाड़ियों की तरह हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric) के रेंज में भी मार्केट किंग की भूमिका में है. हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)ने मिड प्राइस रेंज में अच्छे लुक्स और फीचर्स के साथ ढेेर सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. कंपनी के स्कूटरों की मांग भी काफी अच्छी है. अगर आप भी इन बदलते समय के हिसाब से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आप किफायती रेंज में अच्छी बैटरी बैकअप चाहतें है तो हिरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर एक बेहतरिन विकल्प हैं.


किफायती रेंज में हैं उपलब्ध


 हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)के इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करे तो हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)के ऑप्टिमा स्कूटर की कीमत 62,190 रुपये से लेकर 77,490 रुपये तक है. आप्टिमा के बैटरी रेंज की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 85 किमी तक की रेंज देती है. हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)के एट्रिया स्कूटर की कीमत 71,690 रुपये है. एट्रिया के बैटरी रेंज की बात करें तो यह भी 85 किमी तक है. हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)के फोटॉन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 80,790 रुपये है, फोटान एक बार फूल चार्ज होने पर 108 किमी की रेंज देती हैं. 

Read Also:  मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई धमाकेदार एंट्री, कीमत में कम और फीचर एडवांस


बेहतर बैटरी रेंज 


भारत में लोकप्रिय स्कूटरों निर्माता कंपनियों में से एक हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)कंपनी के पास हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric)NYX के रूप में भी एक विकल्प है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 77,540 रुपये है. बैटरी रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह 165 किमी तक चल सकता है. हीरो के पास इलेक्ट्रिक स्कूटरों के रेंज में हिरो फ्लेक्स भी उपलब्ध है, इसकी कीमत 59,640 रुपये है और यह एक बार चार्ज होने के बाद 85 किमी तक चल सकता है.