home page

New Launching : 3 दिन बाद मार्केट में धूम मचाने आ रही ये धाकड़ कार, जानिए फीचर्स

जैसा की आप जानते हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो के सभी दीवाने हैं तो चलिए अगर आप ये कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि 3 दिन बाद मार्केट में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च होने जा रही है खबर में जानिए कार की कीमत व फीचर्स। 

 | 
New Launching : 3 दिन बाद मार्केट में धूम मचाने आ रही ये धाकड़ कार, जानिए फीचर्स 

HR Breaking News : ब्यूरो : 3 दिन बाद कंपनी मार्केट में  लॉन्च करने जा रही है Mahindra Scorpio Classic को भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा। एक्सपोर्ट किए जाने वाले देशों में साउथ अफ्रीका, भूटान, नेपाल और श्रीलंका होंगे है। इसके अलावा इसे ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी महाद्वीप के कुछ और देशों में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है। Mahindra ने इन देशों में काफी लंबे समय से अपनी गाड़ियों को एक्सपोर्ट कर रही है। इसमें स्कॉर्पियो कई देशों में काफी पसंद की जाने वाली गाड़ी है। या है।


कंपनी ने scorpio-n की घोषणा करते समय महिंद्रा ने कहा था कि सेकेंड जनरेशन स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री भी साथ में जारी रहेगी। कार को हाल ही में पेश किया गया था। यह दो वेरिएंट, छह कलर में और केवल एक डीजल मैनुअल RWD के साथ आएगी। लॉन्च होने पर, स्कॉर्पियो क्लासिक की टक्कर किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगी।


ये भी जानें : Tata Punch : सस्ती होने के कारण इस गाड़ी की सेल बढ़ी, बिक्री 1 लाख के पार

इंजन(engine)

स्कॉर्पियो क्लासिक में एक ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन दिया है, जो 97 kW (132 PS) का पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। केवल 1000 rpm पर पर्याप्त 230 Nm का लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 55 किलो हल्का है। पिछले मॉडल को ऑपरेट करने वाले इंजन की तुलना में 14% अधिक इफिशियंसी देता है। ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में एक नया सिक्स-स्पीड केबल शिफ्ट दिया गया है।


फीचर्स(Features)


ये भी पढ़ें : केवल 1 लाख डाउनपेमेंट देकर घर ले जाएं Tata Punch, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Scorpio Classic  को नई बोल्ड ग्रिल के साथ हुड स्कूप, मस्कुलर बोनट और नए ट्विन-पीक्स लोगो द्वारा अलग किया जा सकता है। इसमें स्कॉर्पियो के सिग्नेचर टावर LED टेल लैंप्स और नए R17 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ नए DRLs दिए हैं, जो इसके लुक को बेहतर बनाते हैं।

यहां जानिए स्कॉर्पियो के इंटीरियर के बारे में

 हमेशा की प्रीमियम रहा है। ऐसे में New Classic Model में को कंपनी और ज्यादा अट्रैक्टिव बना दिया है। स्कॉर्पियो क्लासिक को नई टू-टोन बेज-एंड-ब्लैक इंटीरियर थीम, क्लासिक वुड पैटर्न कंसोल और प्रीमियम क्विल्टेड अपहोल्स्ट्री नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है। गाड़ी में फोन मिररिंग और अन्य मॉर्डन फंक्शनेलिटी वाला नया 22.86cm (9-इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दि

News Hub