Amazon और Flipkart पर नहीं इस देशी बाजार में मिल रहा है, सबसे सस्ता सामान खरीददारी के लिए लगी लाइनें

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, देश में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का चलन पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. ग्रॉसरी से लेकर कपड़ों तक और मोबाइल से लेकर टीवी, फ्रिज, एसी जैसे होम अप्लायंस तक…. आपकी निजी और सार्वजनिक जरूरतों का लगभग हर सामान ऑनलाइन उपलब्ध है. आप अपने मोबाइल से ऑर्डर करते हैं और कुछ घंटों से कुछ दिनों के बीच आपका सामान आपके घर में होता है.
Amazon Bumper Sale! आधी कीमत में मिल रहे LG, Samsung Oneplus ब्रांड के Smart TV
अक्सर हम ओर Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करते हैं. अब इन मार्केटिंग कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक देसी ऑनलाइन मार्केट आ गया है. महाशिवरात्रि पर लॉन्च किए गए इस ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनी का नाम है- भारत ई मार्केट (Bharat E Market). सीएसआईटी यानी कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस वेन्डर मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है.
Amazon पर आपको मिल रहे हैं, 10-इंच स्क्रीन वाले टैबलेट बहुत ही कम दाम में !
विदेशी कंपनियों को टक्कर देगा देसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
Bharat e Market को लॉन्च करने वाला CAIT करीब 8 करोड़ व्यापारियों का संगठन है. कंपनी के मुताबिक, यह पूरी तरह से देसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. CAIT का कहना है कि भारत ई मार्केट पूरी तरह से आधुनिक तकनीक, सशक्त डिलीवरी, इनोवेटिव मार्केटिंग, सक्षम डिजिटल पेमेंट सहित पारदर्शी एवं जिम्मेदार व्यापारिक व्यवस्था के आधार पर तैयार किया गया है. यह भारत ही नहीं बल्कि विश्व के किसी भी ई कॉमर्स पोर्टल के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. लोगों को केवल अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी कंपनियों के भरोसे नहीं रहना होगा.
Amazon सेल में Split AC मिल रहा है, आधी कीमत पर !
सबसे सस्ती दरों पर मिलेंगे सामान!
CAIT का दावा है कि भारत ई मार्केट के जरिये लोगों को सबसे सस्ती दरों पर सामान और सेवाएं मिलेंगी. इंडियन कंज्यूमर के लिए यह फायदेमंद होगा. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से प्रेरित होकर यह ख्याल आया. कैट ने इन्हीं अभियानों से प्रेरित होकर भारत ई मार्केट पोर्टल को लांच करने की योजना बनाई है. इसके जरिये देश के व्यापारियों द्वारा इस पोर्टल पर अपनी ई दुकान खोलकर लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सकेगा .
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे मोबाइल ऐप
ई कॉमर्स पोर्टल भारत ई मार्किट को शुरू करने के पहले फेज में व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं द्वारा इस पोर्टल पर अपनी ‘ई दुकान’ बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप को लॉन्च किया. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. व्यापार से जुड़े ट्रांसपोर्ट, किसान, लघु उद्योगपति, महिला उद्यमी, स्वयं उद्यमी, हॉकर्स और उपभोक्ताओं के राष्ट्रीय संगठन इससे जुड़े हैं.
किन मायनों में खास होगा Bharat e Market?
इस पोर्टल पर व्यापारी से व्यापारी (B2B) और व्यापारी से उपभोक्ता (B2C) के बीच व्यापार बेहद आसानी से हो सकेगा. इसके जरिये लोग अपना माल बेच और खरीद सकेंगे. ऐसे में लोकर उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा.
‘ई-दुकान’ खोलने के लिए हर व्यक्ति को मोबाइल ऐप के जरिए ही सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसपर दर्ज की गई जानकारी बेची नहीं जाएगी और न ही विदेश जाएगी. कारण कि यह पूरी तरह से घरेलू ऐप है, इसलिए सारा डाटा देश में ही रहेगा और इसे बेचा नहीं जाएगा.
Amazon Sale: अमेज़न पर इन बड़ी कंपनियों के ब्लूटूथ स्पीकर मिल रहे हैं, आधी कीमत पर
इस प्लेटफॉर्म के लिए किसी भी विदेशी फंडिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा. कोई भी विक्रेता चीन का सामान इस पोर्टल पर नहीं बेचेगा.
देश के विभिन्न हिस्सों में फैले स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों, छोटे निर्माताओं और व्यापारियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. इस पोर्टल पर कारोबार करने पर कोई भी कमीशन नहीं लिया जाएगा.