home page

ओमेगा सेकी ने लॉन्च किया थ्री-व्हीलर स्ट्रीम, जानें कीमत

Omega Seiki Mobility (ओमेगा सेकी मोबिलिटी) ने Stream (स्ट्रीम) के लॉन्च के साथ पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा है। सरकारी सब्सिडी(government subsidies) के बाद इस इलेक्ट्रिक तिपहिया(electric tricycle) की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.40-लाख रुपये है।
 | 
ओमेगा सेकी ने लॉन्च किया थ्री-व्हीलर स्ट्रीम, जानें कीमत

HR Breaking News (ब्यूरो) Omega Seiki Mobility (ओमेगा सेकी मोबिलिटी) ने Stream (स्ट्रीम) के लॉन्च के साथ पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा है। सरकारी सब्सिडी के बाद इस इलेक्ट्रिक तिपहिया (electric tricycle)की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.40-लाख रुपये है। कंपनी ने नए उत्पाद के विकास में लगभग 12-15 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिसे घरेलू और विदेशी बाजारों की मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का मुख्यालय फरीदाबाद (Headquarters Faridabad)में है और यह इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी कारोबार करती है।

ये भी जानिए : एक बार चार्ज करने पर 300 km से ज्यादा चलेगा यह Electric Scooter


बैटरी और रेंज


Omega Seiki का पहला पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Stream एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज देता है। यह एक ए़डवांस्ड 8.5-kW क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है जिसे सिर्फ चार घंटों में ऑफबोर्ड पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके 16 A सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। बाजार में Omega Seiki Stream इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का मुकाबला Piaggio Ape E-City (पियाजियो एप ई-सिटी) और Mahindra Treo (महिंद्रा ट्रेओ) पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स से होगा।


होगी ज्यादा कमाई


ईवी कंपनी ने दावा किया है कि उसका इलेक्ट्रिक यात्री तिपहिया वाहन अच्छी बचत और मुनाफा सुनिश्चित करते हुए 20-25 प्रतिशत की ज्यादा कमाई की क्षमता प्रदान करेगा। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, "ग्रीन मोबिलिटी स्पेस के इनोवेटर्स के रूप में, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ईवी क्रांति में सबसे आगे होने की ओर अग्रसर है।"


बिक्री का लक्ष्य

ये भी जानिए : AMO Electric ने लॉन्च किया सबसे जल्दी चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत


ओमेगा सेकी अगले साल स्ट्रीम पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की लगभग 35,000-40,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। जबकि उसे कुल बिक्री का 60 फीसदी घरेलू बिक्री से आने की उम्मीद है। शेष 40 प्रतिशत बिक्री विदेशी बाजार जैसे अफ्रीका और आसियान देशों के साथ-साथ लैटिन अमेरिका से आने की उम्मीद है।


फाइनेंस की भी सुविधा


ईवी कंपनी ने व्हीकल फाइनेंस (वाहन वित्तपोषण) की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों और एनबीएफसी के साथ भी भागीदारी की है। वित्तीय शर्तों में सहायता कंपनी की इन-हाउस फाइनेंसिंग शाखा 'एंग्लियन फिनवेस्ट' के जरिए भी हासिल की जा सकती है।

News Hub