home page

Removable Battery: आसानी से निकल जाती है इस Electric Scooter की बैटरी, कहीं भी कर सकते हैं मिनटों में चार्ज

Removable Battery: अगर आप भी कोई Electric Scooter को सर्च कर रहे हैं जो आसानी से और जल्दी से चार्ज हो जाये। तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। जो बेहद सस्ता है और इसकी बैटरी भी काफी आसानी से कहीं भी चार्ज हो सकती है। आप आसानी से इसे यहां-वहां उठा कर रख सकते हैं। आइये डिटेल में जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। 
 | 
Removable Battery: आसानी से निकल जाती है इस Electric Scooter की बैटरी, कहीं भी कर सकते हैं मिनटों में चार्ज

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Removable Battery: देश में एक के बाद एक Electric Car और Scooter लॉन्च हो रही है। जिस तरह से पेट्रोल डीजल और CNG की कीमतें बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए लोग Electric वाहन की तरफ बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार भी Electric वाहन खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी के रूप में मदद कर रही है। इससे न सिर्फ देश के नागरिकों को पोलूशन की समस्या से छुटकारा मिलेगी बल्कि पेट्रोल का खर्च भी बचा सकते हैं। सभी Scooter और बाइक की अलग-अलग फीचर्स है। एक Scooter ऐसी है जिसकी Bettry रिमूवल है। इसे चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट के पास ले जाने की जरूरत नहीं है। 

अब हर घर में चलेगा Fast Internet और साथ में Free OTT

इस कंपनी के Scooter में है रिमूवेबल Bettry
Electric Scooter बनाने वाली कंपनी बाउंस ने हाल ही में Infinity E1 नाम से एक Scooter को लांच किया था। यह Electric Scooter है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन या सॉकेट के पास ले जाने की जरूरत नहीं है। इसकी Bettry को निकालकर कहीं भी ले जा सकते हैं। सामान्य सॉकेट में लगाकर यह Bettry चार्ज हो जाती है। इस Scooter की डिजाइन भी अन्य से अलग है। कंपनी ने इसे लॉन्च करते हुए दावा किया था कि यह स्पंकी स्लीक और Smart है। 

Nokia लेकर आ रहा है अपना 5G फोन, दूसरी कम्पनियों के मुकाबले तगड़े होंगे फीचर्स


बिना Bettry इतने में खरीदें
बाउंस कंपनी की इंफिनिटी e1 Scooter को बिना Bettry के भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदते समय साथ में Bettry लेने के लिए कंपनी दबाव नहीं बनाती है। आप अलग से Bettry खरीद कर इसमें लगा सकते हैं। बगैर Bettry इसे आप केवल 45000 रूपये में अपने घर ला सकते हैं। Bettry के साथ इस Scooter की कीमत 70499 रुपए है। इसे कंपनी की Website से मात्र 499 रूपये में Book कर सकते हैं। ये Scooter चार अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से भी आर्डर कर सकते हैं।   

सिर्फ 7 हजार में मिल रहा हैं ये 36 हजार वाला Smart TV

इस Scooter की फीचर्स
Scooter की सबसे सबसे अहम फीचर्स में से एक डिजिटल स्पीडोमीटर भी शामिल है। अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग,साइड स्टैंड स्टेटस, इंडिकेटर्स,इग्निशन स्टेटस,Bettry एसओसी स्टेटस,हाई बीम स्टेटस और Bluetooth स्टेटस देख सकते हैं। यह Scooter ओला s1pro को टक्कर दे रही है। एप से कनेक्ट कर इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं। इस Scooter की अधिकतम स्पीड 65 kmph है। इस Scooter की Bettry को एक बार चार्ज करने के बाद 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं। 0 से 40 की स्पीड पकड़ने में यह Scooter 8 सेकंड का समय लेती है।

News Hub