home page

केवल 2 लाख में मिल रही हैं CNG की ये कारें, माइलेज में भी है दमदार

अगर आप भी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। CNG कारों का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इन CNG कारों की कीमत इन दिनों बेहद कम हो गई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं ऑफर्स और कीमत के बारे में- 

 | 
केवल 2 लाख में मिल रही हैं CNG की ये कारें, माइलेज में भी है दमदार

HR Breaking News (ब्यूरो)। इस बात को सभी जानते होंगे कि पेट्रोल वाली कारों के मुकाबले सीएनजी वाली कारें ज्यादा माइलेज देती हैं. ऐसे में अगर आप कोई पुरानी सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऑप्शन बताने वाले हैं. दरअसल, हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कई ऐसी पुरानी सीएनजी कारें देखी हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और जिनकी कीमत दो लाख रुपये से शुरू है. अब क्योंकि यह सीएनजी की कारें हैं, तो स्वाभाविक है कि पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देंगी. ऐसे में इन्हें चलाना आपके लिए किफायती साबित रह सकता है.


 

आधी कीमत में मिल रहा है 64MP वाला ये Phone, ऑफर है सीमित समय तक

Maruti Wagon R LXI कार फरीदाबाद में उपलब्ध है, जिसके लिए 2 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह 2012 मॉडल की कार है और 105925 KM चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट लगी हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. इसका नंबर फरीदाबाद का ही है.

Maruti Alto 800 LXI कार आगरा में उपलब्ध है, जिसके लिए 2.10 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह 2015 मॉडल की कार है और 135451 KM चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट भी है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर आगरा का ही है.

43 इंच का Xiaomi 4K Smart TV खरीदें मात्र 4600 रुपए में, ऑफर का फायदा उठा रहे लोग

एक अन्य Maruti Alto 800 LXI है, जो पुणे में उपलब्ध है, इसके लिए 2.25 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह 2014 मॉडल की कार है और 75301 KM चली हुई है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह थर्ड ओनर कार है. इसका नंबर भी पुणे का ही है.

Challan: Car में भी लगवा लें ये बल्ब नहीं तो कटेगा Challan, आ गया है ये नया ट्रैफिक रूल

एक अन्य Maruti Wagon R LXI भी है, जो नई दिल्ली में उपलब्ध है. इसके लिए 2.35 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह 2011 मॉडल की कार है और 107384 KM चली हुई है. इसमें भी सीएनजी किट लगी है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर दिल्ली का ही है.

News Hub