home page

आधी कीमत में मिल रहा है 64MP वाला ये Phone, ऑफर है सीमित समय तक

कंपनी ने अपने इस फोन को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ सबसे किफायती Smartphone के रूप में लॉन्च किया गया था। डबल इलेवन सेल के तहत इस स्मार्ट फोन पर मिल रहा है 33% तक का डिस्काउंट। जिसमें आप बचा सकते हैं हजारों रुपए। अभी चेक करें डिटेल। 
 | 
आधी कीमत में मिल रहा है 64MP वाला ये Phone, ऑफर है सीमित समय तक 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Realme ने नए Realme Q5 Pro को इस साल की शुरुआत में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ सबसे किफायती Smartphone के रूप में लॉन्च किया गया था। चीन Exclusive डिवाइस को अन्य बाजारों में Realme GT Neo 3T के नाम से जाना जाता है। डबल इलेवन सेल के तहत JD.com इस Phone पर भारी छूट दे रहा है। सेल में Phone 33 % की छूट के साथ मिल रहा है। Realme Q5 Pro के 8GB+128GB मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन की कीमत चीन में ¥2,099 (लगभग 24 हजार रुपये) है। लेकिन इसे ¥1,409(लगभग 16 हजार रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Electric Scooter: मार्किट में आया मात्र 35 हजार वाला Electric Scooter, चलाने के लिए भी नहीं चाहिए लाइसेंस

JD.com ने Phone को ¥1,899 पर लिस्ट किया है। इसके अलावा, रिटेलर कीमत को और कम करने के लिए ¥490 के Discount कूपन की पेशकश भी कर रहा है। Realme Q5 Pro पहले से ही इसकी आस्किंग प्राइस के लिए एक बेहतरीन Phone है और इस डील के साथ, यह कम कीमत में धांसू Smartphone की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाता है।

Ola की Electric Car को देख भूल जायेंगे बाकी कार, जानिए कितनी होगी कीमत

Handset के इसी 8GB+128GB वेरिएंट (Realme GT Neo 3T) की भारत में कीमत ₹31,999 है। फेस्टिव सेल के कारण, Flipkart पर बैंक Offer के बाद ये वर्तमान में ये लगभग ₹21,000 में बिक रहा है। जबकि, चीन में इसकी कीमत केवल ₹16,000 के आसपास है। जो कि एक बड़ा प्राइस डिफरेंस है।

इन बाजारों में कपड़े मिलते हैं किलो के हिसाब से


Phone में क्या है खास
Realme Q5 Pro (उर्फ Realme GT Neo 3T) के मेन Highlights में 6.62-इंच 120Hz FHD+ AMOLED Display, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डुअल स्टीरियो Speaker, 5000mAh की बैटरी और 80W फास्ट वायर्ड Charging सपोर्ट शामिल हैं।