ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत है 3 लाख से भी कम, जानिए इसके फीचर्स

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Mahindra ने अपने Atom Electric की झलक 2 साल पहले Atom Electric 2022 में दिखाई थी। इसे 2020 में ही लॉन्च होना था। हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग टल गई। 2 साल के बाद एक बार फिर इसकी लॉन्चिंग की चर्चा तेज हो गई है। अब देश में Electric व्हीकल को लेकर पॉजिटिव माहौल है। लोगों को सस्ती Electric कार का इंतजार है। यही वजह है कि Tata Tiago Electric को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में Mahindra Atom Electric क्वाड्रिसाइकिल को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। ये आने वाले दिनों में लॉन्च होती है तब देश की पहली Electric क्वाड्रिसाइकिल भी बन जाएगी। Mahindra Atom Electric की लॉन्चिंग से पहले इसकी डिटेल अप्रूवल सर्टिफिकेट के जरिए सामने आ गई हैं। जबकि पहले का सर्टिफिकेट 'नॉन ट्रांसपोर्ट' कैटेगरी के तहत जारी किया गया था। लेटेस्ट सर्टिफिकेट 'ट्रांसपोर्ट' कैटेगरी के तहत जारी किया गया है।
Blocbuster डील में 5300 रुपए में मिल रहा ये गुड लुकिंग Smart Phone
चार वैरिएंट में आएगी Mahindra Atom
Mahindra Atom के चार वैरिएंट आएंगे। इसमें K1, K2, K3 और K4 शामिल हैं। K1 में 7.4 kWh बैटरी पैक, K2 में 144 Ah बैटरी पैक, K3 में 11.1 kWh बैटरी पैक और K4 में 216 Ah बैटरी पैक मिलेगा। छोटे बैटरी पैक का वजन 98 Kg और बड़ी यूनिट का वजन 47 Kgम होगा। बैटरी टेक्नोलॉजी में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LiFePO4 या LFP) का इस्तेमाल किया गया है, जो कई प्रकार के बेनिफिट्स देती है। जैसे इसकी लाइफ ज्यादा होगी। ये हल्की और सेफ ऑपरेशन वाली होती है। इनमें हाइ टेम्परेचर को सहने की क्षमता होती है। इसका मेंटेनेंस काफी कम है। इस बैटरी की चार्जिंग इफीशियंसी भी बेहतर होती है।
BSNL को पछाड़ के Jio बनी देश की सबसे बड़ी वायरलाइन Telecom कंपनी
सिंगल चार्ज पर 100km की रेंज
Mahindra Atom की मैक्स मोटर की पावर 3,950 rpm पर 8 किलोवाट की की दर से आंकी गई है। AIS-039 स्टैंडर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिकल एनर्जी की खपत K1 और K2 के लिए 90 Wh प्रति किमी और K3 और K4 के लिए 106 Wh प्रति KM है। K1 और K2 के लिए रेंज लगभग 80 किमी होने की उम्मीद है। K3 और K4 के लिए 100 किमी की रेंज होगी। K1 और K3 एयर कंडीशनिंग के साथ नहीं आते। यह गर्म और ह्यूमिडटी इलाकों में उसके दायरे को सीमित कर देगा। नॉन-एसी वैरिएंट फुल चार्ज करने पर ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा।
9800 रुपए में मिल रहा है ये 90 हजार वाला Laptop
4G कनेक्टिविटी से लैस होगा
Mahindra Atom के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक यूनिक ग्रिल, हेडलैम्प्स, बड़ी विंडस्क्रीन और विंडो और ब्लैक-आउट सेंट्रल पिलर्स के साथ बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन मिलेगा। इसमें एक मोनोकॉक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक सीधा, बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। व्हील को एक्स्ट्रीम एंड पर रखा गया है, जो क्वाड्रिसाइकिल के लिए एक फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। Atom में 4G कनेक्टिविटी मिलेगी, जो फ्लीट ऑपरेशंस के लिए बुकिंग और पेमेंट की प्रोसेस को तेज कर देगा।
जादू से कम नहीं है ये तकनीक 13 इंच की स्क्रीन बन जाएगी 17 इंच की
3 लाख रुपए हो सकती है कीमत
Mahindra Atom का डायमेंशन की बात करें तो ये 2728mm लंबा, 1452mm चौड़ा और 1576mm ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 1885mm है। अपने कॉम्पैक्ट आकार के बावजूद, Mahindra Atom में स्पेसियस इंटीरियर दिया है। बैटरी पैक और एसी, नॉन एसी वैरिएंट में अंतर के कारण सभी 4 वैरिएंट में अलग-अलग कर्ब वेट और ग्रॉस व्हीकल वेट (GVW) है। Mahindra Atom की शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत करीब 3 लाख रुपए हो सकती है। ये क्वाड्रिसाइकिल सेगमेंट में अकेला मॉडल होगा। इसमें 4 लोग आराम से ट्रैवल कर पाएंगे। खासकर शहर के अंदर या 100km की दूरी के लिए ये बेस्ट Electric व्हीकल बन जाएगा।