home page

AC Tips: गर्मियों में ये एक AC ऑन करने से पहले गलती से भी न करें ये 4 काम , हो जाएंगे पैसे बर्बाद

AC Tips for summers: गर्मी इतनी बढ़ती जा रही है की एसी और कूलर के बिना तो गुजरा ही संभव नहीं है। ऐसे में अगर आप भी एयर कंडिशनर (Air conditioner Tips)  का इस्तेमाल करने जा रहे है तो कुछ गलतियां (Biggest AC mistakes) भूल कर भी न करें । आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है एसी को गर्मी के लिए कैसे तैयार किया जाए-

 | 
AC Tips: गर्मियों में ये एक AC ऑन करने से पहले गलती से भी न करें ये 4 काम , हो जाएंगे पैसे बर्बाद

HR Breaking News, Digital Desk- गर्मी बहुत तेजी से बढ़ रही है, और अब दोपहर की धूप कड़ी होने लगी है। ज़्यादा देर धूप में रहने पर अब पसीना होने लगता है, और इसीलिए अब घर भी गर्म (Air conditioner hacks) होने लगा है। पंखा तो अब फुल स्पीड पर चल रहा है, लेकिन अब वह दिन दूर नहीं है जब बहुत जल्द एसी और कूलर (AC and Cooler tips) की जरूरत पड़ने लगे। 

हालांकि कुछ घरों में तो कूलर चलने भी लगा है। अगर आपके पास भी एसी है तो जाहिर तौर पर ये पूरी सर्दी बंद पड़ा होगा, और यही वजह है कि गर्मी शुरू होने से पहले हमें कुछ खास बातों (how to prepare air conditioner for summer) का ख्याल रखना होगा। आइए जानते हैं कि गर्मी शुरू होने से पहले हमें एसी को कैसे तैयार कर लेना चाहिए ताकि लेने के देने न पड़ जाएं।

 

Bank Holidays: 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ग्राहक बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुटि्टयों की लिस्ट

 

1) ब्लेडों को पोंछें:-

 किसी भी अप्लायंस (Air conditioner) को लंबे समय के बाद थोड़ी देखरेख की जरूरी होती है। एसी यूनिट को चालू करने से पहले किसी भी धूल या मलबे को साफ करना एक अच्छी तरीका है। गीले तौलिये का इस्तेमाल करके ब्लेडों को (AC blades) पोंछें, और आउटडोर यूनिट से भी धूल को साफ करें। अगर यूनिट के अंदर पानी है, तो डिवाइस चालू (how to use AC in summers) करने से पहले इसे एक साफ, सूखे कपड़े से पोंछ लें। अगर आप बिना सफाई के एसी ऑन कर लेते हैं तो हो सकता है कि पूरे कमरे में धूल ही धूल बिखर जाए।

 

 

Gold Silver Price Today: लगातार बढ़ोतरी के बाद सोना गिरा धड़ाम, चांदी में कोई बदलाव नहीं, फटाफट चेक कर लें लेटेस्ट प्राइस

2) सुनिश्चित करें कंडेन्सर कॉयल की सफाई:- 

एक एयर कंडीशनर का कंडेनसर आमतौर पर आउटडोर यूनिट में रहता है। ये आपके एसी (AC tricks) को आपके घर के अंदर से गर्म हवा को बाहर निकालने में मदद करता है और इसे ठंडा करने के लिए यूनिट (air conditioner coil) तक ले जाता है। अगर आपका कंडेनसर यूनिट सर्दियों के मौसम के दौरान ढका हुई था, तो कवर हटा दें, यूनिट को झाड़ दें, और सुनिश्चित करें कि पंखे या पंखों पर कोई पत्तियां, टहनियां या कोई दूसरा कचरा न घुस गया हो।

बता दें कि कॉइल को खुद साफ करने की सलाब नहीं दी जाती है, और आपको यूनिट को खोलने के लिए हमेशा विशेषज्ञ या टेकनीशियन (AC coil faults)  की मदद लेनी चाहिए।

PF खाताधारकों को फ्री मिलता है 7 लाख रुपये का बीमा, जानिए कब कर सकते हैं क्लेम

3) एयर कंडीशनर की एफिशिएंसी कम:-

अगर आपके एसी को सर्दियों के मौसम के लिए खुला छोड़ दिया जाए, तो संभावना है कि आपके फिल्टर को भी अच्छी तरह से साफ करने की जरूरत (How to increase AC efficiency) पड़ जाए। गंदे या टूटे हुए फिल्टर होने से आपके एयर कंडीशनर की एफिशिएंसी कम हो सकती है।

अपनी यूनिट के सामने के हिस्से को सावधानीपूर्वक खोलें और फिल्टर शीट हटा दें। फिल्टर को जमी हुई धूल से साफ करने (AC in summers) के लिए मुलायम ब्रश या गीले कपड़े का इस्तेमाल करें। समय-समय पर ऐसा करने से सिर्फ आपके कमरे में क्लीन एयर सर्कूलेशन होता है।

UP News : यूपी के इस एक्सप्रेसवे के किनारे बसाए जाएंगे 11 नए औद्योगिक शहर, 23 जिलों के 84 गांवों को किया गया अधिसूचित

4) टूटे हुए इन्सुलेशन की जांच :

कूलेंट लाइनें पीवीसी पाइप या लचीली ट्यूब होती हैं जो एसी की इनडोर और आउटडोर यूनिट (AC outdoor unit) के बीच होती हैं। हालांकि इनमें से बहुत कुछ आपके अंदरूनी हिस्सों के आधार पर छिपा हुआ है। आप टूटे हुए इन्सुलेशन की जांच कर सकते हैं। अगर किसी तरह के डैमेज होने का शक होता है तो एसी (AC electricity bill) को चालू करने से पहले इसे ठीक करवाने के लिए किसी प्रोफेशनल टेकनीशियन को बुलाएं।

News Hub