home page

Air Conditioner : हर दिन 10 घंटे AC चलाने पर कितनी खाएगा बिजली, जानिये कितना बढ़ जाएगा आपका बिजली बिल

Air Conditioner : अप्रैल महीना आते ही गर्मियों (Air Conditioner Tips) ने भी दस्तक दे दी है। गर्मी अब धीरे धीरे बढ़ रही है कई लोगों ने तो अभी ही एसी को चालू कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका एसी एक घंटे में कितनी बिजली (Air Conditioner Problem) की खपत करता है। आइए खबर में जानते है कि हर दिन 10 घंटे चलाने पर कितनी बिजली खाएगा AC...
 | 
Air Conditioner : हर दिन 10 घंटे AC चालने पर कितनी खाएगा बिजली, जानिये कितना बढ़ जाएगा आपका बिजली बिल

HR Breaking News : (Air Conditioner) हर साल की तरह इस बार भी मई-जून में AC की डिमांड रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन इसी के साथ बढ़ेगा बिजली का बिल भी। बहुत से लोग AC चलाने से पहले यही सोचते हैं, “ठंडक तो चाहिए, लेकिन खर्च कितना होगा?” अगर आपके पास 1.5 टन का AC है और आप उसे दिन में 8 से 10 घंटे चलाते हैं, तो जानिए महीने भर में बिजली का बिल कितने तक पहुंच सकता है।

कितनी होती है 1.5 Ton AC की बिजली खपत 


1.5 टन का एयर कंडीशनर (air conditioner) औसतन हर घंटे में करीब 2.25 यूनिट बिजली खर्च करता है। अगर इसे रोज 10 घंटे चलाया जाए, तो यह एक दिन में लगभग 22.5 यूनिट बिजली खपत करेगा। यानी महीने भर (30 दिन) में यह आंकड़ा 675 यूनिट तक पहुंच सकता है।


रोजाना 10 घंटे AC चलाने पर बिल कितना आएगा?


मान लीजिए कि आपके इलाके में बिजली की दर 7 रुपये प्रति यूनिट (Air Conditioner) है। ऐसे में 675 यूनिट के हिसाब से आपका AC लगभग 4,725 रुपये की बिजली खायेगा। अगर इसी दौरान फ्रिज, कूलर, टीवी या वॉशिंग मशीन जैसे अन्य उपकरण भी चलते हैं, तो पूरा बिजली बिल 6,000 रुपये से 8,000 रुपये तक पहुंच सकता है।


बिजली खर्च और बिल का हिसाब

6 घंटे रोज चलाएं तो – 2.25 यूनिट x 6 = 13.5 यूनिट/दिन → 405 यूनिट/महीना → 2,835 रुपये


8 घंटे रोज – 18 यूनिट/दिन → 540 यूनिट/महीना → 3,780 रुपये


12 घंटे रोज – 27 यूनिट/दिन → 810 यूनिट/महीना → 5,670 रुपये


यह सभी आंकड़े 7 रुपये प्रति यूनिट की औसत दर पर आधारित हैं। आपके शहर की दरें अलग हो सकती हैं, जिससे बिल का फर्क पड़ सकता है।


कैसे कम करें AC का बिल? अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स


अगर आप चाहते हैं कि गर्मी में ठंडक बनी रहे और बिजली का बिल (electricity bill) भी काबू में रहे, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर आप काफी हद तक बचत कर सकते हैं।


नया AC खरीदते समय इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला मॉडल चुनें।


हर 3-6 महीने में AC की सर्विस कराएं और फिल्टर जरूर साफ रखें।


कमरे का तापमान 24-26 डिग्री के बीच सेट करें।


कमरे को पूरी तरह बंद रखें और हीट जनरेट करने वाले डिवाइसेज जैसे बल्ब या लैपटॉप से बचें।