Air Conditioner : घर में लगा रखा है AC तो जरूर चेक कर लें ये चीज, वरना बिजली विभाग वसूलेगा भारी जुर्माना

HR Breaking News : (Air Conditioner Tips) गर्मी की शुरूआत होते ही एसी की डिमांड़ काफी बढ़ जाती है। भीषण गर्मी से राहत देने में जितना एयर कंडीशनर कारगर है उतना कोई और चीज नहीं।
तपती गर्मी में हर कोई एसी की ठंडी हवा में रहना चाहता है यही वजह है कि लोगों ने महीनों से बंद पड़े एसी (Air Conditioner Service Tips) को फिर से शुरू कर दिया है। अगर आप भी अपने घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। अगर आप एसी चलाने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए।
एसी की अच्छी हवा हमें राहत तो देती है लेकिन इसके साथ ही यह हमें कई बार कई तरह की टेंशन भी देने लगती है। अगर आप घर में एसी चलाते हैं या फिर इस गर्मी नया एसी (new AC) लेने वाले हैं तो आपको एक बात पर जरूर गौर करना चाहिए वरना आपको तगड़ा जुर्माना देना पड़ सकता है।
एयर कंडीशनर चलाने के जरूरी नियम
दरअसल अगर आप घर में एयर कंडीशनर (Air Conditioner Tips and Tricks) चलाते है तो इसके लिए बिजली विभाग की तरफ से कुछ नियम है और अगर आप उन नियमों को फॉलो नहीं करते तो विभाग की तरफ से आप पर तगड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर आपके घर में एयर कंडीशनर लगा हुआ है तो आपके पास कम से कम 3 किलोवाट का बिजली कनेक्शन (electricity connection) होना जरूरी है।
बिजली विभाग ले सकता है एक्शन
आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में एसी, फ्रिज, कूलर जैसे कई सारे उपकरणों का काफी उपयोग किया जाता है। इसकी वजह से ओवरलोडिंग काफी बढ़ जाती है। इतना ही नहीं गर्मी के दिनों में बिजली चोरी के मामले (electricity theft cases) भी तेजी से सामने आते हैं।
ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारी (electricity department employees) गली गली औचक निरीक्षण पर निकल जाते हैं। अगर आपके घर में AC लगा हुआ है तो आपके बिजली मीटर की चेकिंग (checking of electricity meter) हो सकती है।
जानकारी के लिए आपकों बता दें कि अगर आपके घर में 1.5 टन या फिर इससे अधिक का एक AC लगा हुआ है तो कम से कम 3 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए। इसके साथ अगर आपके घर में 2 या फिर इससे ज्यादा एसी इस्तेमाल होते हैं तो कम से कम 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना जरूरी है।
अगर आप AC चलाते हैं और आपने बिजली कनेक्शन के बारे में पता नहीं किया है तो आज ही यह काम कर लें, वरना आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।