Air Conditioner : कितने दिन में साफ कर लेना चाहिए AC का फिल्टर, आपकी इस एक गलती के कारण कूलिंग हो जाएगी खत्म

HR Breaking News : (AC Air Filter Maintenance) अबकी बार अप्रैल महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने दस्तक दे दी थी। चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अक्सर लोग एसी का उपयोग करने लगे हैं। जैसा कि आप जानते हैं किसी भी चीज को लंबे समय तक सही चलने के लिए उसकी समय-समय पर सर्विस करना बेहद जरूरी है।
ऐसे में क्या आप लोगों को पता है कि एसी के एयर फिल्टर की सफाई कितने दिन बाद कर लेनी चाहिए? चलिए खबर में आपको बताते हैं एसी के फिल्टर से जुड़ी इस खास जानकारी के बारे में विस्तार से।
कई लोगों की तरफ से शिकायत मिल रही है कि उनका एसी कमरे को ठीक से ठंडा नहीं कर पा रहा है। एसी चल रहा होता है तब भी गर्मी लगती रहती है। अगर आपके AC के साथ भी ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि एसी के एयर फिल्टर (Air Filter Maintenance) पर गंदगी जम गई हो। आइए जानते है कि कितने दिन बाद एसी के एयर फिल्टर की सफाई करनी चाहिए।
इस कारण करनी पड़ती है सफाई
अगर आप ऐसे पर्यावरण में रहते हैं, जहां धूल या प्रदूषण ज्यादा है तो एयर फिल्टर में गंदगी (AC service tips) जम जाती है। ऐसे एरिया में तो फिल्टर में गंदगी और मलबे के तेजी से जमा होने की संभावना है। इसके अलावा, गर्म और आर्द्र मौसम के दौरान एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है, जिससे एयर फिल्टर पर (AC best cooling tips) कणों का तेजी से निर्माण हो सकता है।
इतने दिन बाद कर लेनी चाहिए सफाई
अकसर लोगो के मन में सवाल होता है कि एसी के एयर फिल्टर की सफाई कितने दिन में करनी चाहिए? इस सवाल का जवाब कई फैक्टर पर डिपेंड करता है। आपको पहले यह चेक करना होगा कि आपके एसी में कौन-सा फिल्टर लगाया गया है? दरअसल, डिस्पोजेबल फिल्टर को बार-बार बदलने (Air Conditioner Tips) की आवश्यकता हो सकती है, जबकि रियूज होने वाले फिल्टर को नियमित सफाई की आवश्यकता होती है।
अगर आप बेहतर और स्वच्छ हवा चाहते हैं तो आप 2 हफ्तों में एसी एयर फिल्टर को साफ कर सकते हैं। हालांकि, आपको एक महीने में तो हर हाल में एयर फिल्टर की सफाई (air filter cleaning) कर लेनी चाहिए।
आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि अगर एक महीने से पहले एयर फिल्टर गंदा दिखाई दे रहा है तो आप तुरंत उसकी सफाई कर दें। अगर आपको सफाई करनी नहीं आती है तो आप किसी प्रोफेशनल को सफाई करने के लिए बुला सकते हैं।