Mahindra की ओर से बड़ी तैयारी, Scorpio-N और Thar का फेसलिफ्ट मॉडल होगा लॉन्च, ये होगी खासियत
Mahindra New Car : महिंद्रा ने एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा दिया है। बता दें कि Mahindra की ओर से Scorpio-N और Thar का फेसलिफ्ट मॉडल (New Facelift model) लॉन्च कर दिया है। इस फीचर्स में आपको एक से बढ़कर एक फीचर मिलने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (New Facelift model for Scorpio-N) महिंद्रा कंपनी के द्वारा मार्केट में एक बार फिर से धमाल मचा दिया गया है। बता दें कि कंपनी के द्वारा अब कंपनी के बेहतरीन मॉडल का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च (Scorpio-N and Thar) कर दिया गया है। इन मॉडल में Scorpio-N और Thar को शामिल किया गया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार कारों के बारे में बाने जा रहे ळैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
महिंद्रा की नई एसयूवी होगी लॉन्च
हाल ही में महिंद्रा ने भारत में अपनी नई एसयूवी XUV 7XO (New SUV XUV 7XO) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा अपनी पॉपुलर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि महिंद्रा कंपनी एसयूवी सेगमेंट में आने वाली अपनी दो सबसे दमदार गाड़ियों स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N Price) और थार (Thar) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी करनी शुरू कर दी है। महिंद्रा की कोशिश है कि वे अपनी इन ऑफ-रोडिंग के लिए फेमस गाड़ियों (New Car by Mahindra) को डेली ड्राइविंग के लिए और भी सुविधाजनक और फीचर-लोडेड को बनाए रखना है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N का फेसलिफ्ट वर्जन होगा लॉन्च
उम्मीद लगाई जा रही है कि अप्रैल 2026 तक महिंद्रा अपनी मशहूर स्कॉर्पियो-N के नये मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसे लॉन्च हुए लगभग चार साल का समय हो चुका है। इसलिए अब इसमें कुछ बड़े बदलाव (New Car of Mahindra) करने का फैसला लिया गया है। एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कार में कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।
नए अलॉय व्हील्स को किया जाएगा शामिल
स्कॉर्पियो-एन के फेसलिफ्ट मॉडल में नई हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और नए डिजाइन वाले बंपर देखे जाने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें 18-इंच के नए अलॉय व्हील्स (Scorpio-N Price) भी मिलने की संभावना लगाई जा रही है। गाड़ी के इंटीरियर में भी कई तरह के बदलाव किये जा सकते हैं।
कार के अंदर का हिस्सा पहले से ज्यादा प्रीमियम हो सकता है। इसमें 10.25-इंच की बड़ी HD टचस्क्रीन दिया जा सकता है। इसके अलावा गाड़ी के इंजन (Scorpio-N Feature) और गियरबॉक्स में कई बदलाव आने की संभावना नहीं लगाई जा रही है।
2. महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में होंगे ये बदलाव
2020 में आई दूसरी पीढ़ी की थार को लोगों ने खूब पसंद कर लिया है। इसके अलावा पिछले साल इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव किये जा रहे थे। हालांकि इस साल थार को एक बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट मिल की संभावना लगाई जा रही है।
नई कार होंगे ये बदलाव
नई थार का सामने का हिस्सा अब थार रॉक्स (Thar Roxx Price) जैसा दिखने वाला है। इसमें C-शेप वाली LED लाइट्स और 6-स्लॉट वाली नई ग्रिल को शामिल किया गया है। ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ अब थार चलाने में और भी ज्यादा आरामदायक होगी। थार के फेसलिफ्ट मॉडल (New Facelift Model of Thar Roxx) में कई नए फीचर्स जोड़े जाने वाले हैं। इसमें पुश-बटन स्टार्ट, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे आधुनिक फीचर्स को शामिल किया जाएगा।
लॉन्च और इंजन की ये है जानकारी
इंजन के मामले में थार फेसलिफ्ट में कोई बदलाव न किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसका मतलब है कि नई थार में मौजूदा मॉडल (Model of Thar Roxx) वाले ही इंजन ऑप्शन दिये जा रहे हैं। इसमें 1.5-लीटर और 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने वाला है।
इसके साथ साथ इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। गियरबॉक्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक (automatic Thar Roxx) दोनों विकल्प मौजूद रहने वाले हैं। महिंद्रा थार का ये नया मॉडल 2026 के मध्य तक भारतीय सड़कों पर उतर सकता है।
