home page

Bike Tips : 90 प्रतिशत लोग नहीं रखते बाइक के इन पार्ट्स पर ध्यान, फिर होता है बड़ा नुकसान

How to Improve Bike Chain Life : देशभर में कई लोग ऐसे होते हैं, जो बाइक खरीद तो लेते हैं, लेकिन बाइक के कई पार्ट्स पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो आपको भी इन पार्ट्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए। अगर आप बाइक के इन पार्ट्स पर ध्यान नहीं देते हैं तो बाद में इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। लगभग 90 प्रतिशत लोग बाइक के इन पार्ट्स (Bike manage  Tips) पर ध्यान नहीं देते हैं। आइए जानते हैं बाइक के इन पार्ट्स के बारे  में।
 | 
Bike Tips : 90 प्रतिशत लोग नहीं रखते बाइक के इन पार्ट्स पर ध्यान, फिर होता है बड़ा नुकसान

HR Breaking News - (Bike Tips) युवाओं में बाइक को लेकर खूब क्रेज देखा जाता है। ज्यादातर बाइक चलाने वाले व्यक्ति सिर्फ उसके इंजन और इंजन ऑयल पर ध्यान देते हैं। बस उन्हें बाइक की अच्छी माइलेज की फिक्र होती। लेकिन आपको  बता  दें कि कभी-कभी बाइक (Bike Care Tips) के कुछ पार्ट्स बीच रास्ते में धोखा दे देते हैं, जिनपर लोग गौर नहीं करते हैं। आज हम आपको  इस खबर के माध्यम से  बाइक के इन पार्ट्स  के बारे में बताने वाले हैं।

 

 

बाइक की चेन को नियमित करें क्लीन-


कुछ जरूरी टिप्स (bike maintenance tips)को अपनाकर आप बाइक की लाइफ को बढ़ा सकते हैं। सबसे पहले तो आपको बता दें कि  आपको बाइक के चेन को नियमित रूप से साफ करना चाहिए है। चेन पर गंदगी, धूल और ग्रीस जमा हो सकती है, जिससे वो जल्दी खराब हो सकती है। 


चेन को साफ करने के तरीके (Ways to clean the chain) की बात करें तो सबसे पहले उसे किसी मुलायम कपड़े से साफ करें और फिर चेन क्लीनर का यूज करें। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो ग्रीस हटाने के लिए पेट्रोल या डीजल का भी उपयोग करते हैं, लेकिन यह थोड़ा नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आपको चेन क्लीनिंग स्प्रे (Chain Cleaning Spray)का यूज करना चाहिए।

कैसे करते हैं चेन की लुब्रिकेशन-


इसके साथ ही आपको बता दें कि लुब्रिकेशन चेन (Lubrication of the chain) के कनेक्टिंग लिंक को स्मूथ रखकर उसके घिसने की प्रक्रिया को स्लो कर देता है। जब भी चेन को लुब्रिकेट करते हैं तो उससे पहले उसे पूरी तरह से साफ कर लें। फिर अच्छे चेन लुब्रिकेंट का यूज (chain lubricant use) करें, जिसे रात भर सूखने दिया जाए। इसका फायदा यह होगा कि यह पूरी तरह से चिपक जाएगी और चेन पर गंदगी नहीं लगेगी।

चेन को समय पर जांचते हुए बदले-


अगर आप बाइक (Improve Bike Chain Life) में बहुत ढीली चेन रखते हैं तो इससे  बाइक की परफॉर्मेंस पर गलत असर पड़ता है, और अगर चेन बहुत टाइट  रहता  है तो इससे चेन इंजन और चेन गियर पर दबाव पड़ सकता है। इसलिए आपको चेन की टाइटनेस को मैन्युअल के अनुसार जांचना चाहिए और इसे जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करना चाहिए। 


इसके साथ ही आपको  बता दें कि चेन की बाइक (bike care tips)की सभी पार्ट्स की तरह ही चेन की लाइफ (bike chain life)भी एक टाइम के बादखत्म हो जाती है। इसलिए चेन को समय पर जांचते हुए उसे बदलते रहना चाहिए। 
 

बाइक की लाइफ बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके-


अगर आप बाइक को बहुत ज्यादा धूप में या बारिश में छोड़ते हैं तो इससे चेन पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए जितना हो सकें, उतना ही बाइक को ढककर रखें या रेन कवर का यूज करें। इसके साथ ही आपको बता दें कि चेन गार्ड आपके चेन को गंदगी, पानी और धूल से बचाव करने में मददगार हो सकता है। इससे बाइक  (Bike Chain Life)की उम्र बढ़ने के साथ ही यह अन्य हिस्सों को भी सुरक्षित रखता है।  आप इन आसान तरीकों को अपनाकर  बाइक की चेन (How to Improve Bike Chain Life )की उम्र बढ़ा सकते हैं, और इससे आपकी बाइक की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहेगी।

News Hub