BSNL ने कर दी सारी टेंशन खत्म, एक साल का रिचार्ज प्लान लॉन्च, रोजाना मिलेगा 3GB हाई स्पीड डेटा
HR Breaking News (Recharge Plan) बीते कुछ समय में जहां जियो, एयरटेल कंपनियां अपने प्लान की कीमतों में बढ़ौतरी कर रही है। वहीं, अब BSNL अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई प्रीपेड प्लान (BSNL Recharge offer plans)और ऑफर अनाउंस कर रहा है। अब हाल ही में BSNL कंपनी की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए एक सालाना रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस शानदार प्लान के बारे में।
मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
हाल ही में BSNL की ओर से एक ऐसा सालाना प्लान लॉन्च किया गया है, जिसमे बीएसएनएल यूजर्स को किफायती कीमत पर 365 दिन की वैलिडिटी (365 days validity) के साथ हर रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल रहा है। BSNL कंपनी ने यह दावा किया है कि जो यूजर्स बार-बार रिचार्ज प्लान से छुटकारा पाना चाहते हैं, उनके लिए ये प्लान बेस्ट है। इस प्लान में आपको बिना किसी रुकावट के डेटा और कॉलिंग सर्विस का फायदा मिलेगा।
कितने का है BSNL का ये सालाना प्लान
कीमत की बात करें तो BSNL के इस सालाना प्लान (BSNL annual plan) की कीमत 2799 रुपये हैं। इस प्लान का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा (3GB daily data) का फायदा मिलता है। साथ ही इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी शामिल है। साथ ही इस प्लान के साथ आप हर रोज 100 SMS भेज सकते हैं।
इन यूजर्स के लिए बेस्ट है ये प्लान
BSNL कंपनी के मुताबिक जो यूजर्स बहुत ज्यादा डेटा यूज करते हैं, उनके लिए खास तौर पर यह प्लान (BSNL prepaid plan) बनाया गया है। बीएसएनएल के इस प्लान में लंबी वैलिडिटी भी मिलती है, यानी की आपको डेटा लिमिट या प्लान खत्म होने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि BSNL इस प्लान (BSNL 2799 plan) को 'Freeze the Price, Fuel the Year' टैगलाइन के साथ इस प्लान का प्रमोशन कर रहा है। कंपनी के अनुसार जहां दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा कर रही हैं, वहीं BSNL अपने ग्राहकों को स्टेबल और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान ऑफर्स देकर अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा कर रहा है।
