home page

Haryana में बनेंगे 27 नए मेट्रो स्टेशन, देखें पूरी लिस्ट

Haryana Metro Updates : सरकार हरियाणा में लगातार परिवहन सुविधाओं को सुगम बनाने के लिए मेट्रो स्टेशन का संचालन कर रही है। अब जल्द ही हरियाणा में 27 नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही पूरे शहर में मेट्रो दौड़ती दिखाई देगी और लोगों को पर्यावरण अनुकूल सफर का फायदा मिल सकेगा। आइए खबर में जानते हैं कि हरियाणा (Haryana Metro construction) में कौन से 27 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
 
 | 
Haryana में बनेंगे 27 नए मेट्रो स्टेशन, देखें पूरी लिस्ट

HR Breaking News(Metro Updates ) सरकार हरियाणा में अब मेट्रो नेटवर्क के विस्तारिकरण को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। अब हरियाणा में 27 नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाने वाला है। इन 27 स्टेशनों की लिस्ट भी सामने आ गई है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि ये 27 नए मेट्रो स्टेशन (Haryana Metro Updates ) को बनाने की शुरुआत कब होगी और इनमे कौन-कौन से नए स्टेशन बनाए जाएंगे।


कहां बनेंगे ये 27 नए मेट्रो स्टेशन


बता दें कि ये नए मेट्रो स्टेशन (Gurugram Metro)  हरियाणा की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बनाए जाने वाले हैं। इन 27 नए मेट्रो स्टेशनों के निर्माण से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा और गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर 28.5 किलोमीटर लंबा होगा। इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 55 सौ करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। गुरुग्राम में यह मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project in Gurugram) चार सालों में पूरा हो जाएगा और 25 लाख आबादी को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का फायदा मिल सकेगा।

 

किसने रखी मेट्रो प्रोजेक्ट की नींव 


मिलेनियम सिटी गुरुग्राम (Millennium City Gurugram) में बहुत की मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस मौजुद है। इस वजह से ज्यादातर लोग यहां रोजगार के चलते आते हैं। इस वजह से यहां रोड पर ट्रेफिक को कम करने के लिए गुरुग्राम में जल्द ही 27 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे। नई मेट्रो लाइन में 27 स्टेशनों जुड़ेंगे। इस मेट्रो प्रोजेक्ट की नींव केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा रखी गई है। इससे हरियाणा की कनेक्टिविटी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद तक बेहतर हो सकेगी।

 

कितना लंबा बनेगा गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर 


गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी से होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक 28.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर (Gurugram Metro Corridor)  का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम में इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार जैसी जगहों पर मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अनुसार इस मेट्रो प्रोजेक्ट के बनाने से गुरुग्राम से दिल्ली और एनसीआर में नोएडा गाजियाबाद जैसे हिस्सों तक पहुंच आसान होगी। 

कितनी लंबी बनेगी मेट्रो लाइन 


बता दें कि गुरुग्राम में 19 से अधिक यूनीकॉर्न, आईटी कंपनियां, बीपीओ और अन्य कंपनियों के हब मौजुद हैं। इस मिलेनियम सिटी में 27 किलोमीटर के मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के साथ ही बसई गांव को द्वारका एक्सप्रेसवे से 1.85 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का निर्माण भी किया जाएगा।। इससे हर साल 7.5 लाख मेट्रो यात्री गुरुग्राम शहर के अंदर से होकर ट्रेवल कर सकेंगे।

2014 में इतना था मेट्रो नेटवर्क 


जहां एक ओर 2014 तक देश में केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क (gurugram metro route) मौजुद था, जो आज के समय में 24 शहरों में 1066 किलोमीटर तक विस्तारीत हो गया है। 970 किलोमीटर के मेट्रो प्रोजेक्ट पर अभी कार्य चल रहा है। और साथ ही लखनऊ, पटना, कानपुर, मुंबई, गोरखपुर जैसे शहरों में मेट्रो के संचालन का काम चल रहा है।

कौन से हैं गुरुग्राम के ये  मेट्रो स्टेशन


गुरुग्राम में जो 27 नए मेट्रो स्टेशन (Metro station in Gurugram) बनाए जाने वाले हैं। उन मेट्रो स्टेशन में हुडा सिटी सेंटर,सेक्टर 45, सेक्टर 47,साइबर पार्क, सेक्टर 48,सुभाष चौक,सेक्टर 72ए,हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 37, सेक्टर 10, बसई गांव, सेक्टर 7, सेक्टर 9, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेरा रोड, पालम विहार, पालम विहार एक्सटेंशन, सेक्टर 22, सेक्टर 23ए, उद्योग विहार फेज 4, उद्योग विहार फेज 5, साइबर सिटी, द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर 101 का नाम शामिल है।