home page

इस दिन लांच हो रही है Tata की सबसे सस्ती Coupe, मिलेगी 500km की धाकड़ रेंज

Tata Curvv launch date: टाटा की कारों का मार्किट में काफी दबदबा है। अब जल्द ही टाटा कंपनी (tata motors) अपनी नयी धांसू कूप लांच करने जा रही है। आपको बता दें, ये कार 500km की जबरदस्त रेंज देती है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसकी लांच डेट और फीचर्स के बारे में-
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स (tata motors) ने अपनी नई और सस्ती कही जाने वाली Curvv EV को पहली बार लोगों के सामने पेश किया था। Curvv के डिजाइन ने लोगों को खूब आकर्षित किया था, जिसके (best tata Car) बाद से भारत में इसके लॉन्च को लेकर काफी खबरें आने लगी। Tata Curvv एक इलेक्ट्रिक कूपे डिजाइन में होगी और इसमें आराम का पूरा ध्यान रखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसे इसी साल लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।

 

Delhi की इन 4 जगहों पर घूमकर भूल जाएंगे विदेश, रहता है फॉरेन कंट्री जैसा नजारा

 

इस दिन होगी लॉन्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Curvv EV launch को इस साल 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नही दी है। Curvv EV की संभावित कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसमें कई अच्छे फीचर्स (tata currvv features) को भी शामिल किया जा सकता है।

 

कोई दुकानदार MRP से ज्यादा पर बेच रहा है सामान तो करें ये काम, तुरंत होगी कार्रवाई

 

सिंगल चार्ज में मिलेगी  500km की रेंज

कर्व में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (cheapest coupe in India), कैपेसिटिव कंट्रोल लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और 6 एयर बैग्स जैसे अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें वेंटिलेटेड सीटें  मिल सकती हैं

Income Tax विभाग धड़ाधड़ भेज रहा नोटिस, जानिये कैसे और कितने दिन में देना होगा जवाब

Curvv EV एक जबरदस्त बैटरी पैक से लैस होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर (best range car) कर सकती है। इसके इंटीरियर में न सिर्फ नयापन देखने को मिलेगा बल्कि इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। यह भारत की पहली और सस्ती कूपे कार होगी और यही वजह है कि ग्राहकों को इसका बड़ी ही बेसब्री (best engine tata car) से इंतजार किया जा रहा है।