Car Tips : कितने दिन में बदलवाना चाहिए कार का इंजन ऑयल, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है सही जानकारी
Car Engine Oil : आमतौर पर देखा जाता है कि लोग गाड़ियों को तो खरीद लेते हैं लेकिन जब बात रखरखाव की हो तो अधिकतर लोग इस बात में नादानी करने लग जाते हैं। गाड़ी के रखरखाव (car maintenance tips) पर गौर न करने की वजह से आपकी खाड़ी खराब हो जाती है। आज हम आपको कार के इंजन ऑयल से जुड़ी ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो 90 प्रतिशत लोगों को नहीं होती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आपको कितने दिनों में कार के इंजन ऑयल को बदलवाना चाहिए।

HR Breaking News - (car tips and tricks)। गाड़ी को लेने के बाद अधिकतर लोग कार की मेंटेनेंस पर गौर नहीं देते हैं। हालांकि कार की मेंटेनेंस करना काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप समय पर कार की मेंटेनेंस नहीं करते हैं तो इसकी वजह से आपकी गाड़ी खराब हो सकती है, जिसके बाद आपको गाड़ी को ठीक कराने में मोटी राशि को खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे में ये काफी ज्यादा जरूरी है कि आप समय-समय पर गाड़ी की सर्विसिंग (car servicing rule) कराएं और समय आने पर गाड़ी के इंजन ऑयल को भी बदलवाएं। खबर में जानिये कि आपको गाड़ी के इंजन ऑयल को कितने दिनों में बदलवाना चाहिए।
इतने किलोमीटर पर बदलवाएं इंजन ऑयल-
गाड़ी को लेने के बाद इसको मेंटेन (car servicing) करने भी रखना काफी जरूरी होता है ताकि आपकी गाड़ी आपका साथ लंबे समय तक दे। ऐसे में आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल वाली हो या फिर डीजल वाली कंपनी आपको यही सलाह देती है कि आप इंजन ऑयल को हर साल या फिर हर 10 हजार किलोमीटर (engine oil change km) पर बदलवा लेना चाहिए।
इंजन चेंज न कराने का प्रभाव-
अगर आप समय पर इंजन ऑयल (car engine oil change time) को नहीं बदलवाते हैं और गाड़ी को चलाते रहते हैं, वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को पता भी नहीं चलता और 10 हजार किलोमीटर के बाद भी गाड़ी चलती रहती है। इसकी वजह से आपकी गाड़ी के इंजन (engine oil change na karny ke effect) भी खराब हो जाता है। इसके अलावा गाड़ी की परफॉर्मेंस और माइलेज तीनों ही चीजों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है।
1 साल में बदलवाएं इंजन ऑयल-
कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी रनिंग कम है यानी वो गाड़ी को काफी कम समय के लिए ही चलाते हैं और 10,000 किलोमीटर (car engine oil change km) गाड़ी चलने का इंतजार करते रहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आपको ये गलती भी नहीं करनी चाहिए। अगर आपके गाड़ी (car engine oil change) के 10 हजार किलोमीटर सालभर में नहीं हुए तो भी आपको 1 साल में इंजन ऑयल को बदलवा लेना चाहिए क्योंकि इंजन ऑयल (engine oil change frequency) पुराना होने लग जाता है जिससे ऑयल को बदलना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
इस कीमत में मिल जाता है इंजन ऑयल-
हालांकि एक सवाल ये भी होता है कि इंजन ऑयल (Engine Oil price) की कीमत कितनी होती है। जानकारी के लिए बता दें कि ये इस बात पर र्निभर करता है कि आपकी कार कौन सी है और आप कार में कौन सा इंजन ऑयल (Cheapest Engine Oil) डलवा रहे हैं। इंजन ऑयल के कई प्रकार होते हैं। आप जितना बेस्ट क्वालिटी का इंजन ऑयल डलवाते हैं आपको उतने ही ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। इसके अलावा गाड़ी के मॉडल पर भी कॉस्ट (Cost of Engine Oil) पर भी इंजन ऑयल की कीमत निर्भर करती है।