home page

Car Tips : आपकी कार का एसी नहीं कर रहा कूलिंग, गैस भरवाने से पहले चेक कर लें ये चीज

Car caring Tips : आज के समय में अधिकतर लोगों के पास अपनी गाड़ी होती है। अगर आप गाड़ी में सफर करते हैं तो आमतौर पर गर्मियों में गाड़ी की एसी का भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर दहकती गर्मी में एसी काम करना बंद कर दे तो आपका (car care tips for summers) सफर करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। अक्सर ऐसा होता भी है कि आपकी कुछ गलतियों के कारण गाड़ी की एसी कूलिंग (car AC Tips)देना बंद कर देती है। इस स्थिति में अधिकतर लोग पहले एसी में गैस भरवाने की सोचते हैं, लेकिन आपको गैस भरवाने से पहले कुछ अन्य चीजों को चेक कर लेना चाहिए।

 | 
Car Tips : आपकी कार का एसी नहीं कर रहा कूलिंग, गैस भरवाने से पहले चेक कर लें ये चीज

HR Breaking News - (Car AC Maintenance Tips)  गर्मी के मौसम में तो बिना एसी के रहना मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपनी गाड़ी में सफर कर रहे हैं और इस दौरान आपकी गाड़ी का एसी भी काम करना बंद कर दे तो जाहिर है कि आप तुरंत कार को मैकेनिक के पास ले जाने लगेंगे और आपके (Car AC cooling tips) दिमाग में यही आएगा कि शायद घर के एसी की तरह कार के एसी की भी गैस ही लीक हो गई होगी।

लेकिन आपको ध्यान देना चाहिए कि ऐसा होना ही जरूरी नहीं हैं बल्कि गैस लीक (gas leakage in Car) होने के अलावा भी कई वजहें हो सकती हैं जिससे आपकी कार के एसी की ठंडक कम हो जाती है। 

मैकेनिक को यह सब चेक करने को कहें-


अगर आपको इन छोटी-छोटी बातों की जानकारी नहीं होगी तो भारी नुक्सान में पड़ सकते हैं। जैसे कि बीच रास्ते में कार खराब होने पर एक मैकेनिक के पास जाना तो ज़रूरी है लेकिन (car ac problem) आपको इस बात का पता होना चाहिए कि कई बार मैकेनिक जल्दी पैसे बनाने के चक्कर में गैर-ज़रूरी दिक्कतें बता देते हैं।

इसलिए गैस भरवाने से पहले कुछ चीजों को चेक (car AC caring Tips) करवाना बेहद ज़रूरी है। मैकेनिक को गैस भरने से पहले एसी से जुड़ी अन्य चीजें चेक करने की बात भी कहें।


कार एसी फिल्टर का भी रखना होगा ध्यान -


अगर हमारे घर में एसी लगा है तो अक्सर हम घर में लगे एसी का फिल्टर (Car AC filter) नियमित रूप से साफ कर लेते हैं ताकि वह ठीक से काम करता रहे। लेकिन कार में लगे एसी फिल्टर के साथ (tips and tricks For Car) हम ऐसा नहीं करते हैं। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि समय के साथ कार के फिल्टर में धूल और गंदगी जमा हो जाती है जिससे एसी की ठंडक कम होने लगती है। 

बदलवा लें एसी फिल्टर-


अगर आपकी कार (car care tips) में एसी ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है तो हो सकता है कि इसका फिल्टर गंदा हो गया हो। इसी के चलते बेहद जरूरी है कि गैस भरवाने से पहले कार के एसी फिल्टर की जांच करवाएं। अगर फिल्टर खराब है तो उसे तुरंत बदलवा दें। ऐसा करने से आपकी कार का एसी (car AC) बेहतर तरीके से काम करेगा और आपको ठंडी हवा मिलती रहेगी।

कार कंडेनसर में दिक्कत - 


अक्सर जब आप गाड़ी में एसी का इस्तेमाल करते हैं और गाड़ी का एसी ठंडक देना बंद कर दे तो बता दें कि यह सिर्फ़ गैस लीकेज या एसी फिल्टर (Auto news) की वजह से ही नहीं होता है। कई बार एसी के कंडेंसर में भी समस्या होती है जो ठंडी हवा न आने का कारण बन सकती है।

कंडेंसर में ब्लॉकेज होने या कंडेंसर खराब होने से एसी (car AC care) ठीक से काम नहीं कर पाता है। इसलिए गैस भरवाने से पहले मैकेनिक से कंडेंसर की भी जाँच करवाना बेहद जरूरी है। अगर कंडेंसर सही है और फिल्टर भी साफ़ है तो फिर गैस लीकेज की समस्या हो सकती है। AC कंडेसनर (AC condenser) और एसी फिल्टर की जांच के बाद ही गैस फिल करवाएं।