Car Tips : कार का इंजन लंबे समय तक रहेगा चकाचक, बस इस बात का रखें ध्यान
How To Increase Car Engine Life : कार में इंजन की सबसे अहम भूमिका होती है। इसके कारण आपकी कार लंबे समय तक चल सकती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसे जानकर आपकी कार लंबे समय तक चल सकेगी। आइए जानते है उनके बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News, Digital Desk - कार रखने वालों के मुंह से आपने अक्सर सुना होगा कि आप जितना कार का ख्याल (car care) रखेंगे, कार भी आपका उतना ही ख्याल रखेगी. यानी, वह अच्छी कंडीशन में रहेगी और आपका ओवरऑल एक्सपीरियंस (Overall Experience) बेहतर रहेगा. यह बात बिल्कुल सही है. इसीलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का इंजन (car engine) लंबे समय तक चले और बेहतर परफॉर्म करे तो आपको उसका ख्याल रखना पड़ेगा. इसके लिए, आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी है.
इंजन ऑयल
इंजन ऑयल हमेशा अच्छा इस्तेमाल करें और और तय समय के बाद उसे बदलवाते रहें. इंजन ऑयल, इंजन के अंदर चलने वाले पार्ट्स को चिकनाई देता है और फ्रिक्शन को घटाता है. समय के साथ-साथ इंजन ऑयल खराब हो जाता है. इसलिए, इसे बदलना जरूरी होती है. इसके लिए कार मैनुअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
एयर फिल्टर
एयर फिल्टर इंजन में आने वाली हवा को साफ करता है. अगर एयर फिल्टर गंदा होगा तो इंजन में कम और गंदी हवा जाएगी, जिससे इंजन का परफॉर्मेंस घट जाएगा. इसीलिए, एयर फिल्टर को भी तय समय के बाद बदलवाना जरूरी होती है. खासकर अगर आप धूल भरे इलाके में रहते हैं तो फिल्टर जल्दी गंदा होता है.
इंजन कूलेंट
इंजन कूलेंट इंजन को गर्म होने से बचाता है. कूलेंट लेवल की रेगुलर जांच करें और अगर आवश्यक हो तो इसे टॉप अप कराएं. कूलेंट में गंदगी न हो, इसका भी ध्यान रखें. इससे कार के इंजन का तापमान सही रहेगा, जिससे वह सही से काम कर पाएगा.
इंजन का तापमान
इंजन को ज़्यादा गर्म होने से बचाएं. इसके लिए कूलेंट अपना काम करता है लेकिन आपको भी ध्यान रखना है. कार को ज़्यादा देर तक रेडलाइन (आरपीएम) पर या इसके पास ना चलाएं.
रेगुलर सर्विसिंगे
अपनी कार की रेगुलर सर्विसिंगे (Regular car servicing) करवाना जरूरी है. सर्विसिंग के दौरान, मैकेनिक इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, कूलेंट, बैटरी और अन्य महत्वपूर्ण चीजों की जांच करेंगे और अगर जरूरी हो तो उन्हें बदलवाएं.
अच्छी ड्राइविंग
अचानक ब्रेक लगाने या तेजी से स्पीड बढ़ाने का असर इंजन पर पड़ता है, इससे अनावश्यक दबाव बढ़ता है. अच्छी ड्राइविंग आदतें अपनाकर आप इंजन को लंबे समय तक अच्छा रख सकते हैं.